गलत साइज की ब्रा पहनने पर होती ये परेशानियां, इनसे बचें
गलत साइज की ब्रा पहनने पर होती ये परेशानियां, इनसे बचें
Share:

अक्सर कई लड़कियां और महिलाएं गलत साइज़ की ब्रा पहनने से अपने शरीर पर होने वाली समस्याओ से परेशान रहती है. अगर आप सही साइज की ब्रा कैरी करती हैं तो आपका लुक परफेक्ट बना रहता है लेकिन वहीं अगर आप अपने साइज से बड़ी या फिर छोटी ब्रा ले आते हैं तो आपके लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है. इसके कई नुकसान होते हैं जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं. गलत ब्रा के पहनने से अपने फिगर को सही तरिके से मेन्टेन भी नहीं रख पाती है. जिससे उनके फिगर बेडौल नज़र आते है. जानिए इसके नुकसान.

1. जिस भी साइज की ब्रा का उपयोग कर रही हैं उसके लिए यह देखें कि वह आपके स्तन पर ठीक से सेट हो रहे हैं या नहीं. ऐसा तो नहीं कि गलत साइज की वजह से ब्रा आपके स्तन पर एक ही जगह इकट्ठे हो जाते हैं.

2. गलत साइज की ब्रा पहने से आपके कप झूलते हैं. जिससे आप का फिगर बेडौल हो जाता है.

3. गलत साइज की ब्रा पहनने के बाद आपके कंधो में गहरे दाग और लालिमा पड़ जाती हैं.

4. गलत साइज़ की ब्रा पहनने के बाद पीठ पर किसी भी प्रकार का उभार दिखाई देने लग जाता है.

5. गलत साइज़ की ब्रा पहनने से सांस लेने में काफी समस्या होती है.

परफ्यूम लगाने के भी होते हैं टिप्स, तभी करेगा फायदा

घर में इन चीज़ों से करें नेल आर्ट, डॉटिंग आर्ट है चलन में

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -