श्रीराम सेना ने 138 लेखकों खत के जरिए दी धमकी
श्रीराम सेना ने 138 लेखकों खत के जरिए दी धमकी
Share:

कर्नाटक : कर्नाटक में लेखकों और विचारकों को धमकियों का सामना करना पड़ रहा है .फिल्म निर्माता आनंद पटवर्धन के बाद अब 138 लेखकों और विचारकों को धमकी दी गई है. बता दे की श्रीराम सेना ने यह धमकी बाकायदा एक खत के द्वारा दी है और इस धमकीभरे खत को जारी भी किया गया.

हस्त लिखित इस खत में कन्नड़ के नामचीन लेखकों चेन्नावीरा कनावी और गोविंदराजू के नाम भी दर्ज़ शामिल हैं. मशहूर कन्नड़ विद्वान एमएम कलबुर्गी की हत्या के बाद से ही राज्य में लेखकों पर हमले हो रहे हैं. खत में लिखा गया है कि लेखक श्रीराम सेना पर कलबुर्गी की हत्या का आरोप न लगाएं. और यदि आरोप लगाते हैं तो दावे के समर्थन में दस्तावेज या सबूत लेकर आएं. वरना नुकसान झेलने के लिए तैयार रहें. बता दे की धमकी भरा यह खत श्रीराम सेना की रायचूर यूनिट की ओर से जारी की गई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -