नई दिल्ली : भारत की एक लैंग्वेज टेक्नोलॉजी कंपनी नाइन टेक्नोलॉजीज़ ने एक ऐसा एप्लीकेशन 'मॉक्स वर्ड्स' कीबोर्ड बनाया है जो एक साथ कई भाषाओ को आपके मोबाइल पर ला देगा. इस कीबोर्ड में आपको भारत की कई क्षेत्रीय भाषाएँ मिलेंगी. कंपनी के सीओओ विदुशी कपूर ने कहा, ''हमारा उद्देश्य अंग्रेजी ना बोलने वाले उन 100 करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का है जो अपनी क्षेत्रीय भाषा में बातचीत करते हैं.
यह एप्लीकेशन कई सारी भाषाओं जैसे हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, असमी और उड़िया सपोर्ट करता है. कंपनी के सीईओ राकेश कपूर ने कहा, ''इस कीबोर्ड को औपचारिक तौर पर लॉन्च करने से पहले इंटेक्स, आईबॉल, लावा और दूसरे कई कंपनियों के 90 लाख से ज्यादा एंड्रॉयड फोन में पहले ही दिया जा चुका है।'' इसके अलावा कंपनी ने कहा कि इसकी मदद से भारतीय भाषा वाली हजारों वेबसाइट को भी ब्राउज़ किया जा सकता है. अब यह एप्लीकेशन आपको एंड्राइड प्ले स्टोर पर मिलेगा.