स्वीट्स में लाजबाब है गुलाब जामुन
स्वीट्स में लाजबाब है गुलाब जामुन
Share:

जी हाँ आपको भी गुलाब जामुन का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता होगा. तो देर किस बात की आज ही अपने घर पर बनाए स्वादिष्ठ गुलाब जामुन और अपनों को कीजिये खुश।
 
गुलाब जामुन बनाने के लिए आपको चाहिए

मावा – 250 gm
मैदा – 5 चम्मच 
इलाइची पाउडर – ¼ चम्मच 
शक्कर (शुगर) – 3 कप 
घी 

विधि- एक बड़ी कढ़ाई लें, इसमें 1 ½ कप पानी डाले और इसमें 3 कप शुगर मिलाए। इसे कुछ देर तक धीमी आंच पर पकने दे, जब तक आपको 1 तर (स्ट्रिंग) नहीं बन जाता। 

एक बाउल में मावा, मैदा और इलाइची पाउडर अच्छे से मिलाकर गूथ लें। ध्यान रहे इसमें पानी नहीं मिलाना है। इस मिश्रण को 25 बराबर भाग में बाट लें और सभी के एक जैसे गोले बना लें। ध्यान रहे इनमे कोई क्रैक न आए। अब इन छोटी गोलों को रेफ्रीजिरेटर में 10 से 15 मिनट के लिए रख दें। 

एक कढ़ाई में घी गरम करे और उसमे इन गोलों को मध्यम फ्लेम पर गोल्डन ब्राउन होने तक (10 से 12 मिनट) डीप फ्राई करे। इन बॉल्स को निकालकर, शुगर सीरम (चासनी) में 30 मिनट के लिए डाल दें। 

इस रेसिपि को सही तरह से फॉलो करे और बनाए। अब गरम-गरम गुलाब जामुन सर्व करे। ये आपके घर में सभी को बहुत पसंद आएंगे। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -