World Wrestling Championship : विनेश फोगाट ने किया विजयी आगाज, ओलिंपिक मेडलिस्ट को दी पटखनी
World Wrestling Championship : विनेश फोगाट ने किया विजयी आगाज, ओलिंपिक मेडलिस्ट को दी पटखनी
Share:

नई दिल्लीः भारत की दिग्गज महिला रेसलर विनेश फोगाट ने विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में विजयी आगाज किया है। हालंकि उनके सामने कोई आशान चुनौती नहीं थी। उनके सामने ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सोफिया मैटसन जैसी दिग्गज खिलाड़ी की चुनौती थी। मगर विनेश ने अपने शानदार प्रदर्शऩ के बदौलत एक तरफा अंदाज में जीत हासिल की। विनेश ने 53 किग्रा भाग वर्ग में जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। उन्होंने सोफिया को 13-0 से शिकस्त दी।

भारत की इस स्टार पहलवान ने मुकाबले की शुरुआत से ही स्वीडन की सोफिया पर दबाव बना कर रखा और छह बार ही वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेडलिस्ट को कोई मौका नहीं दिया. विनेश ने कमर के आसपास अटैक करके जल्द ही 4-0 की बढ़त हासिल कर ली थी और तुरंत ही एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट ने जीत हासिल कर ली। अगले दौर में विनेश का सामना 55 किग्रा की वर्ल्ड चैंपियन जापान की मायु मुकैदा से होगा, जिन्होंने यूक्रेन की खिलाड़ी को 6-1 से मात दी। 25 साल की भारत की स्‍टार पहलवान ने 50 किग्रा भार वर्ग से 53 किग्रा भाग वर्ग में कदम रखा।

जिसके बाद से ही उन्‍हें संघर्ष करना पड़ रहा था। बीते महीने में ही पौलेंड ओपन में विनेश ने सोफिया को हराया था, मगर विश्व चैंपियनशिप के शुरुआती दौर में स्वीडन की खिलाड़ी की चुनौती को मुश्किल माना जा रहा ‌था. सोफिया 55 किग्रा में विश्व में पांचवें नंबर पर हैं जो कि गैर ओलिंपिक भार वर्ग है. वहीं विनेश 53 किग्रा में छठे सिखआन पर काबिज हैं।

कश्मीर पर मलाला के बयान पर भारतीय शूटर ने दिया यह जवाब

World Wrestling Championship: विनेश के निजी कोच ने किया यह खुलासा

रसेल की खूबसूरत वाइफ के आगे फेल है बॉलीवुड हसीनाएं, जल्द पिता बनने वाले हैं कैरेबियाई क्रिकेटर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -