World Wrestling Championship: बजरंग पूनिया और रवि कुमार के बदौलत देश ने हासिल किया ओलिंपिक कोटा
World Wrestling Championship: बजरंग पूनिया और रवि कुमार के बदौलत देश ने हासिल किया ओलिंपिक कोटा
Share:

नई दिल्लीः भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया और रवि कुमार ने देश को ओलिंपिक कोटा दिलवा दिया है। विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में पूनिया ने 65 किग्रा वर्ग और रवि कुमार ने 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर देश को यह कोटा दिलवाया है। यद्दपि दोनों रेसलर फाइनल में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे। बजरंग को कजाकिस्तान के रेसलर दोलत नियाजबेकव ने हराया वहीं रवि कुमार को रुस के जोवुर ने शिकस्त दिया। इसके साथ ही भारत को अब तक टूर्नामेंट में तीन ओलिंपिक कोटा हासिल हो चुके हैं।

छह मिनट तक चला तनावपूर्ण मुकाबला 9-9 से बराबरी पर छूटा लेकिन नियाजबेकोव ने मुकाबले के एक बार में सर्वाधिक चार अंक बनाये थे इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया।इस विवादास्पद मुकाबले में नियाजबेकोव काफी थक गये थे लेकिन रेफरी ने उन्हें उबरने का पूरा मौका दिया. इसके अलावा कम से कम तीन अवसरों पर उन्हें चेतावनी नहीं दी गई. इसके बजाय स्थानीय पहलवान को चार अंक दे दिये गये जबकि सर्किल के किनारे पर अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी होने के लिये ये अंक बजरंग को मिलने चाहिए थे।

बजरंग ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नॉर्थ कोरिया के सन जॉन्ग चोल को 8-2 से शिकस्त दिया। पूनिया ने दिन की अपनी पहली बाउट में पोलैंड के किकोवस्की बियेकोवस्की को 9-2 से मात दी थी, इसके बाद प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। राउंड ऑफ 16 में भी बजरंग को जीत हासिल करने में कोई मुश्किल नहीं हुई और उन्होंने स्लोवाकिया के डेविड हाबाट को 3-0 से हराया और क्वार्टरपाइनल में प्रवेश किया।

China Open 2019: पीवी सिंधु ने जीत के साथ किया आगाज

China Open : पहले ही दौर में सायना नेहवाल ने गंवाया मैच

World Wrestling Championship: इस खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ हासिल किया ओलिंपिक कोटा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -