लांच हुआ दुनिया का सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन
लांच हुआ दुनिया का सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन
Share:

जापान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Sharp ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Aquos S3 लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन को ताइवान में लांच किया गया है. कंपनी ने हाल ही में चीनी बाजार में अपना Sharp Aquos S3 Mini लांच किया था जिसके बाद कंपनी ने दुनिया का सबसे कॉम्पैक्ट '6 इंच' का स्मार्टफोन बताया जा रहा है. इससे पहले LG V30 को दुनिया के सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन का ख़िताब हासिल था. ताईवान में लांच हुए इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 26,700 रुपये तय की गयी है. इस स्मार्टफोन को 1 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Sharp Aquos S3 के स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6 इंच का फुलएचडी प्लस (2160X1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है जो लगभग स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो से लैस है. Sharp Aquos S3 में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है.

Sharp Aquos S3 में ड्युअल प्राइमरी रीयर कैमरा सेटअप पेश किया गया है. जो 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर व 13 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा इस हैंडसेट में 3,200mAh की बैटरी, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, ड्युअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे सारे फीचर्स पेश किए गए है.

 

वीवो V9 या ओप्पो F7, कौन है बेस्ट?

शाओमी के इस प्रोडक्ट की लगी है सेल खरीदने का है सही मौका

लॉच हुआ नोकिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -