World mental health 2019: हर दुसरे आदमी को है तनाव, जानिए कैसे रखे दिमागी हालत ठीक
World mental health 2019: हर दुसरे आदमी को है तनाव, जानिए कैसे रखे दिमागी हालत ठीक
Share:

इस आधुनिक दौर में हर कोई तनाव में जी रहा है. काम का बहुत अधिक दबाव या काम में असफलता और गलत दिनचर्या, जिसकी वजह से इंसान खुद के लिए वक्त निकाल नही पाता है और तनाव या डिप्रेशन का शिकार हो जाता है. आजकल लगभग हर चौथे इंसान को डिप्रेशन की समस्या रहती है लेकिन इन समस्या से निजात पाने के लिए ही हर साल वर्ल्ड मेंटल हेल्थ को मनाया जाता है ताकि लोग इस बीमारी के प्रति जागरुक हों और सही जीवनशैली के जरिए इससे निजात पाएं. तो आइए जानें कि तनाव के समय किस तरह से खुद को फिट रख सकते है.

बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान, कहा- इस साल के आखिर तक इमरान को भेज देंगे घर

तनाव के समय लोग बहुत ही फैटी और हाई कैलोरी वाला खाना खा लेते हैं जबकि अगर आप तनाव से गुजर रहें हो तो उस समय अपने डाइट का विशेष ध्यान रखना चाहिए और स्वास्थ्यवर्धक खाना खाना चाहिए. इसमें दलिया, सीरियल्स, साबुत अनाज और सब्जियां शामिल करनी चाहिए. जब हम खुश होते हैं तो रोज खूब जिम करते हैं लेकिन जिंदगी में जरा सा तनाव आते ही सबसे पहले हम जिम जाना बंद कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्यायाम खुद में तनाव को कम करने का काम करता है क्योंकि व्यायाम को करने से एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है जो तनाव को कम करने में मदद करता है. अगर आप जिम नहीं जा सकते तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है घर पर भी आप बहुत से वर्कआउट कर सकते हैं.

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: अविनाश साबले ने प्राप्त किया ओलिंपिक कोटा

अगर डिप्रेशन के कारण आपकी हालत ठीक नहीं है तो बिना किसी संकोच के डॉक्टर से परामर्श लेने से न हिचकें. क्योंकि लगातार तनाव और डिप्रेशन से आपके दिमाग के साथ ही शरीर पर भी असर पड़ने लगता है.जब हम तनाव या डिप्रेशन में होते हैं तो सबसे पहले हमारी नींद प्रभावित होती है और कम सोने से डिप्रेशन की समस्या बढ़ती ही जाती है. इसलिए जितना हो सके उतना ज्यादा सोने का प्रयास करें. ये आपकी मानसिक हालत को सही करने में मदद करेगा.

10 अक्टूबर को मनाया जाताहै वर्ल्ड पोस्ट डे, जानिए इसे मनाने का उद्देश्य

अमेरिका ने चीन के खिलाफ उठाया सख्त कदम, चीनी अधिकारियों के वीजा पर लगाई रोक

पाक सेना प्रमुख के मौजूदगी में चीनी प्रधानमंत्री से मिले इमरान खान, दिखा बाजवा का प्रभाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -