28 साल पहले आज़ादी मिली थी इस देश को, अब प्रतिव्यक्ति आय है इतनी, बच्चों को 15 साल मुफ्त शिक्षा
28 साल पहले आज़ादी मिली थी इस देश को, अब प्रतिव्यक्ति आय है इतनी, बच्चों को 15 साल मुफ्त शिक्षा
Share:

वैसे तो दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां शिक्षा के लिए काफी अच्छे नियम व कानून बने हुए हैं. ऐसे देश हैं जहां की प्रति व्यक्ति आय आपको चौंका सकती है. ऐसे देश जो आजाद होने के कुछ ही सालों बाद उन देशों से आगे निकल गए जिन्हें उनसे काफी पहले आजादी मिल चुकी थी. जंहा हम आपको ऐसे ही एक देश के बारे में बताएंगे जो  इस देश के बारे में आपको आगे काफी रोचक जानकारियां देगा. वही जिस देश की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम है - स्लोवेनिया. यह एक गणराज्य है जो मध्य यूरोप में मौजूद एल्प्स की पर्वत श्रृंखला से सटा हुआ है. स्लोवेनिया कई देशों और सागर के साथ अपनी सीमाएं साझा करता है. इसके उत्तर में ऑस्ट्रिया, उत्तर-पूर्व में हंगरी, दक्षिण व पूर्व में क्रोएशिया, पश्चिम में इटली और दक्षिण-पश्चिम में एड्रियाटिक सागर है.

-स्लोवेनिया पहले यूगोस्लाविया के अधीन था. 
-यह देश 25 जून 1991 को यूगोस्लाविया से आजाद हुआ.
-तब से अब तक, यानी करीब 28 सालों में ही इस देश ने काफी तरक्की की है.
-20 हजार से ज्यादा वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला यह देश जल पर्यटन के लिए मशहूर है. काफी दूर देशों से भी लोग यहां घूमने आते है. 
-स्लोवेनिया के लोगों की आय का मुख्य स्त्रोत पर्यटन है. 
-इस देश का 60 फीसदी हिस्सा जंगल से घिरा है. 
-इस देश की जनसंख्या 20 लाख के आसपास है. 
-स्लोवेनिया के पुराने क्षेत्रों में जो इमारतें बनी हैं, वो इटैलियन शैली की हैं. 
-मुख्य रूप से यहां के लोग स्लोवेनियाई भाषा बोलते हैं. 
-यहां की मुद्रा यूरो है.
-इस देश की जनसंख्या 20 लाख के आसपास है. 
-स्लोवेनिया के पुराने क्षेत्रों में जो इमारतें बनी हैं, वो इटैलियन शैली की हैं. 
-मुख्य रूप से यहां के लोग स्लोवेनियाई भाषा बोलते हैं. 
-यहां की मुद्रा यूरो है.
-स्लोवेनिया का करीब 27 हजार किलोमीटर का क्षेत्र नदियों, धाराओं और अन्य जल स्रोतों से परिपूर्ण है.
-इस देश में करीब 260 झरने हैं.
-सबसे ऊंचे झरने का नाम है बोका. यह 106 मीटर ऊंचा है.

एक राष्ट्र एक वेतन दिवस : जाने है क्या है ये सरकारी योजना

2000 से भी ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, जानिये आवेदन की प्रक्रिया

टाइपिंग में है रूचि तो आज ही करें आवेदन, 12वीं पास वालो के लिए सुनहरा मौका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -