वाशिंगटन: USA के तकनीकी सुरक्षा विशेषज्ञों की टीम ने विकासशील देशो में भारत के परमाणु कार्यक्रम को व्यापक करार दिया है. तथा अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञों ने हिंदुस्तान के पास में 125 परमाणु हथियार होने की अपनी संभावना व्यक्त की है. इस रिपोर्ट में यह भी आशंका व्यक्त की है की आने वाले दस सालो में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास 350 परमाणु हथियार हो सकते है.
इसके लिए इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी (आईएसआईएस) ने अपनी रिपोर्ट को प्रस्तुत किया. रिपोर्ट में कहा गया की भारत में उपलब्ध प्लूटोनियम भंडार के मुताबिक भारत के पास 138 हथियार हो सकते है. इस रिपोर्ट में कम आयुध बनाने की बात भी कही गई है.
रिपोर्ट में उल्लेख है की 2014 के अंत तक भारत के पास तकरीबन 97 हथियार थे. रिपोर्ट में कहा गया है की भारत का परमाणु कार्यक्रम सबसे ज्यादा व्यापक है.