विश्व का हर 10वां शख्स कोरोना संक्रमित ! WHO का डरा देने वाला बयान
विश्व का हर 10वां शख्स कोरोना संक्रमित ! WHO का डरा देने वाला बयान
Share:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दंश झेल रही इस दुनिया के लिए ये साल आगे भी मुसीबतों से भरा हो सकता है और ये भी मुमकिन है कि आगे विश्व के कोरोना ग्रस्त देशों में हर 10वां शख्स कोरोना संक्रमित पाया जाए। ये खैफनाक अनुमान जताया है विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने। अपने एक बयान में WHO की ओर से कहा गया है कि दुनिया में हर 10वां इंसान कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है।

WHO के इस दावे को सच माने तो इस समय पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद पाए गए कुल मरीजों की संख्या से लगभग 20 गुना अधिक हो सकती है। WHO ने ये भी कहा है कि कोरोना से त्रासदी झेल रही इस विश्व को भविष्य में अधिक बदतर हालात देखने की चेतावनी दी है। इस बारे में WHO में आपात कार्यक्रमों के मुख्य डॉ. माइकल रियान ने कहा कि, 'ये आंकड़े गांव से शहरों तक अलग हो सकते हैं, अलग-अलग आयु वर्ग के हो सकते हैं। किन्तु इसका स्पष्ट मतलब यही है कि विश्व की ज्यादातर आबादी कोरोना वायरस के खतरे के दायरे में आ चुकी है।'

WHO ने इस बारे में 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड की बैठक में उन्होंने कहा कि, 'महामारी का फैलना अभी भी जारी है। हालांकि संक्रमण को दबाने और जान बचाने के तरीके भी मौजूद हैं। कई मौतों को टाल दिया गया है और कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।'

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने ट्रम्प से किया इस चीज के लिए अनुरोध

महामारी के प्रभाव पर अमेरिकियों को ट्रम्प ने दी ये नसीहत

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर व्हाइट हाउस पहुंचे ट्रम्प

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -