किस प्रकार 100 सालों में कारों ने हासिल की जबरदस्त रफ्तार

किस प्रकार 100 सालों में कारों ने हासिल की जबरदस्त रफ्तार
Share:

​हम सभी जानते है कि एक-दूसरे से गहरा नाता कार और रफ्तार का है. जैसे-जैसे कारें लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस होती जा रहीं, वैसे-वैसे उनकी स्पीड भी बढ़ती जा रही है. हाल में एक मोटर शो में जेस्को हाइपर कार पेश की गई. कंपनी को उम्मीद है कि यह 483 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली दुनिया की पहली कार होगी. करीब 100 साल पहले 191 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड वाली कार दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली कार थी. हर दशक में कारों की रफ्तार बढ़ती रही है. यहां हम आपको पिछले 100 साल में दुनिया की सबसे तेज कारों के बारे में हर दशक के लिए बताने वाले है.

इन बड़े बदलावों ने Suzuki Gixxer SF 250 को बनाया है ग्राहकों की पंसदीदा बाइक

Duesenberg Model J: पहले का रेकॉर्ड को तोड़ते हुए दुनिया की सबसे तेज कार का ताज अपने नाम 1920 के दशक में आई Duesenberg Model J ने किया. 6,900cc वाली इस कार का पावर 265hp था. इसकी टॉप स्पीड 191 किलोमीटर प्रति घंटा थी. यह कार ट्विन प्लेट क्लच, इलेक्ट्रिक व मैकेनिकल फ्यूल पम्प और हाइड्रोलिक सर्वो ब्रेक जैसे शानदार फीचर्स से लैस थी। ऐसी करीब 430 कारें बनाई गईं. इसने 136 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली दुनिया की सबसे तेज कार मानी जाने वाली Austro-Daimler Prince Henry का रेकॉर्ड तोड़ा था.

भारत में Honda Activa 5G कई खासियतों के साथ हुई पेश

​​Duesenberg Model SJ: नया सुपरचार्ज्ड वर्जन Model SJ पुराना रेकॉर्ड तोड़ते हुए दुनिया की सबसे तेज कार 1930 के दशक में Model J का  बनी. इसमें 320hp पावर वाला इंजन दिया गया था. इसकी टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इस कार की लॉन्चिंग के दो महीने बाद ही कार ऐक्सिडेंट में घायल होने की वजह से कंपनी के फाउंडर की मौत हो गई. मात्र 36 Model SJ इस वजह से बन पाएं

भारत में Aprilia Storm 125 का फर्स्ट लुक आया सामने, ये है लॉन्च डेट

लंदन मोटर शो में आकर्षण का केंद्र ​Jaguar XK 120 यह कार 1948 मे रही. 162hp पावर वाली इस कार ने 1949 में 214 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड का रेकॉर्ड बनाया. हालांकि, 1940 के दशक में आई इस कार की स्पीड Model SJ से कम थी, लेकिन पावर के मामले में भी यह मॉडल एसजे के आधे के बराबर थी. इसने स्पीड का एक नया रेकॉर्ड इस दशक में कम पावर में तेज रफ्तार की वजह से बनाया.

'महेंद्र सिंह धोनी' TVS की इस बाइक के बने पहले ग्राहक

इस शानदार कार ने ​Mercedes-Benz 300SL ने 1950  दशक में एक नया रेकॉर्ड बनाया. 2,996cc इंजन वाली इस कार का पावर 215hp था. इसकी टॉप स्पीड 246 किलोमीटर प्रति घंटा थी. जो उस समय की सबसे तेज कार थी.

अगर पुरानी बाइक को खरीदते समय नुकसान से बचाना चाहते है तो इन बातो का रखे ध्यान

Bajaj अपनी इस आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कर रहा टेस्टिंग

भारत में Honda CB Shine हुई पेश, ये होगी कीमत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -