विश्व कप विजेता भारतीय कबड्डी टीम के प्रत्येक सदस्य को मिलेंगे दस लाख
विश्व कप विजेता भारतीय कबड्डी टीम के प्रत्येक सदस्य को मिलेंगे दस लाख
Share:

नई दिल्ली - विश्व कप जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम के लिए यह खुश खबरी है कि विजेता भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य को खेल मंत्रालय द्वारा दस-दस लाख रुपए दिये जाएंगे. खेल मंत्री विजय गोयल ने अपने आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में यह घोषणा की.

इस मौके पर खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि कबड्डी को ओलिंपिक खेलों में शामिल करने के लिये भी प्रयास किए जाएंगे. केवल क्रिकेट ही नहीं हम फुटबॉल, हॉकी और अन्य खेलों को भी बढ़ावा देना चाहते हैं. बता दें कि भारत ने फाइनल में ईरान को 38-29 से हराकर तीसरी बार खिताब जीता था. गोयल ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को दस लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा कोच को भी पुरस्कृत किया जाएगा.

इस अवसर पर भारतीय कप्तान अनूप कुमार ने कहा कि भारत में कबड्डी लीग में खेलने के बाद विदेशी खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है और इससे उनके लिए चुनौती कड़ी हो गई है. हमारे लिए अच्छी बात यह है कि यह हमारा ग्रामीण खेल है. हम बचपन से इसे खेलते हैं और उन्होंने हाल में इसे खेलना शुरू किया है.

कबड्डी में भारत के विश्व विजेता बनने पर पीएम ने दी बधाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -