World Cup T-20 अभ्यास मैचों में भारतीय महिला और पुरुष टीम दोनों ने अपने मैच जीते
World Cup T-20 अभ्यास मैचों में भारतीय महिला और पुरुष टीम दोनों ने अपने मैच जीते
Share:

कोलकाता: वर्ल्ड कप टी-20 के अभ्यास मैचों में भारतीय महिला और पुरष टीम ने अपने-अपने अभ्यास मैच जीत लिए है भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु में आयरलैंड को 9 विकेट से हराया जबकि धोनी की टीम ने वेस्टइंडीज को कोलकाता में खेले गए मैच में  ४५ रनों से हरा दिया. इन दोनों मैचों के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 57 गेंदों पर नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाये, रोहित शर्मा ने युवराज सिंह (20 गेंदों पर 31 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये केवल 7.4 ओवर में 89 रन की साक्षेदारी की,इससे दोनों टीमों की सहमति से पहले बल्लेबाजी के लिये उतरने वाला भारत छह विकेट पर 185 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. वेस्टइंडीज की और से क्रिस गेल ने सर्वाधिक 20 रन बनाये,  भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, हार्दिक पंडया, रविंद्र जडेजा और पवन नेगी ने दो-दो विकेट लिये, अंजिक्य रहाणे ने चार कैच लपके.

भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 147 रन बनाये, जबकि आयरलैंड को नौ विकेट पर 118 रन ही बनाने दिये भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मांडना ने 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि  वेदा कृष्णमूर्ति ने 26 और हरमनप्रीत कौर ने 24 रन का योगदान दिया, आयरलैंड की तरफ से किम गार्थ ने 16 रन देकर तीन विकेट लिये, भारत की तेज और स्पिन मिश्रित गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की तरफ से कैथ डालटन (37) और इसाबेल जायस (28) की कुछ रन बना पायी, भारत के लिये निरंजना नागराजन और शिखा पांडे ने 2-2 विकेट लिये.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -