जोफ्रा आर्चर ने फेंकी एक ऐसी गेंद जो स्टम्प से टकराकर पहुंची बाउंड्री के पार
जोफ्रा आर्चर ने फेंकी एक ऐसी गेंद जो स्टम्प से टकराकर पहुंची बाउंड्री के पार
Share:

लंदन : आईसीसी विश्व कप का 12वां मैच मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बड़े स्कोर वाले इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कमाल की गेंद फेंकी। उन्होंने अपनी गेंद पर सौम्य सरकार को बोल्ड कर दिया लेकिन गेंद स्टम्प से टकराकर बाउंड्री के बाहर चली गई। अगर ये गेंद बल्ले से लगकर गई होती तो निश्चित तौर पर छक्का होता।

मालदीव की भारत से गुजारिश, हमारे क्रिकेट को गोद ले BCCI

इस तरह किया बोल्ड 

जानकारी के मुताबिक 387 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार और तमीम इकबाल पारी की शुरुआत करने आये। पारी के चौथे ओवर में जोफ्रा आर्चर के सामने बल्लेबाजी के लिए सौम्य सरकार मौजूद थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आर्चर ने पहली गेंद पर सौम्य सरकार को अपनी गति से चौंका दिया। ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने सौम्य सरकार को बोल्ड कर दिया। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले में बलिदान ग्लव्स नहीं पहनेंगे धोनी

बॉउंड्री के पार चली गई गेंद 

इसी के साथ उनकी गेंद में इतनी गति थी कि गेंद ऑफ स्टंप से टकराकर, विकेटकीपर के ऊपर से बॉउंड्री के पार चली गई। स्टंप से बाउंड्री तक कि दूरी 54 मीटर थी। यह अपने आप में एक अलग द्रश्य था, जो अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार देखने को मिला। इसके आलावा आर्चर ने इस विश्व कप की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने इस मैच में 153 किमी /घंटा की रफ़्तार से गेंद फेंकी। इससे पहले मिचेल स्टार्क ने 152 किमी/घंटा के रफ्तार से गेंद फेंकी थी। बांग्लादेश के खिलाफ आर्चर ने 8.5 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये।

वर्ल्ड कप 2019: ग्लव्स विवाद पर बोले खेल मंत्री किरण रिजिजू, कहा - धोनी देश का सम्मान, हम उनके साथ

भारतीय हॉकी टीम ने दी पोलैंड को 3-1 से मात

फ्रेंच ओपन के वुमन्स सिंगल्स फाइनल में पहुंची मार्केटा वोंडरूसोवा और एश्ले बार्टी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -