विश्व चैम्पियनशिप : जमैका की प्राइस ने जीता 100 मीटर का खिताब
विश्व चैम्पियनशिप : जमैका की प्राइस ने जीता 100 मीटर का खिताब
Share:

मौजूदा ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन जमैका की शेली एन फ्रेजर प्राइस ने सोमवार को 2015 विश्व चैम्पियनशिप का 100 मीटर खिताब जीत लिया है. प्राइस ने लगातार तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया है. प्राइस ने 10.76 सेकेंड समय लेकर खिताबी तिकड़ी पूरी की जबकि नीदरलैंड्स की डाफने स्कीपर्स ने 10.81 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ साथ रजत जीता. अमेरिका की टोरी बोवी को कांस्य मिला. बोवी ने 10.86 सेकेंड समय लिया. जमैका की ही वेरोनिका कैम्पबेल ब्राउन 10.91 सेकेंड समय के साथ चौथे स्थान पर रहीं.

इससे पहले, प्राइस ने 10.82 सेकेंड समय के साथ सेमीफाइनल में पहला स्थान हासिल किया था जबकि स्कीपर्स ने हीट-3 में ब्राउन को पीछे छोड़ते हुए 24 धाविकाओं में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. स्कीपर्स ने हीट-3 में 10.89 सेकेंड समय लिया था. ब्राउन का भी यही समय रहा था. खास बात यह रही कि दो साल पहले मास्को में रजत पदक जीतने वाली आइवरी कोस्ट की मौरीली अहूरे इस साल फाइनल में जगह नहीं बना सकी थीं. वह 10.98 सेकेंड समय के साथ हीट -3 में चौथे और कुल नौवें स्थान पर रहीं थीं.ians

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -