World Bank ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के लिए दिए 9 000 करोड़ रु.
World Bank ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के लिए दिए 9 000 करोड़ रु.
Share:

नई दिल्ली : भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी एक महत्वपूर्ण घोषणा के तहत हिंदुस्तान के ग्रामीण इलाकों में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के लिए वर्ल्ड बैंक की 1.5 अरब डॉलर (लगभग 9,000 करोड़ रुपए) की सहायता को अपनी और से मंजूरी प्रदान कर दी है. सूत्रों  से मिली जकैर के मुताबिक खबर है कि भारत के संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक महत्वपूर्ण बैठक को आयोजित करके यह अहम जानकारी को साझा किया है. 

इस दौरान भारत के संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आगे अपने बयान में दोहराया है कि, यह परियोजना मूलत: राज्यों को मौजूदा एसबीएम-ग्रामीण में उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन उपलब्ध कराना है.

मंत्रिमंडल ने एसबीएम-ग्रामीण को 24 सितंबर, 2014 को मंजूरी देते समय राज्यों के लिए प्रोत्साहनों को मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा मंजूरी से वर्ल्ड बैंक के जरिए ही इस तरह के प्रोत्साहन की प्रणाली की राह खुली है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -