विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले को नहीं मिलती कोई राशि
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले को नहीं मिलती कोई राशि
Share:

नई दिल्लीः टूर्नामेंट जीतने वाले को पैसा मिलता है। ये सुनने में आम बात लगती है। लेकिन बैडमिंटन की विश्व चैंपियनशिप एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां पर कोई ईनामी राशि विजेताओं को नहीं मिलती। उन्हों केवल मेडल दिया जाता है। दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक वर्ल्ड चैंपियनशिप में करीब 50 देश के सैकड़ों खिलाड़ी कोर्ट पर उतरते हैं, मगर उन्हें जीतने पर मेडल और ट्रॉफी ही मिलती है और साथ में मिलता है वर्ल्ड चैंपियन का खिताब।

1977 में शुरू हुई वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भले ही विजेता को इनामी राशि न मिलती हो, लेकिन यह बैडमिंटन का सबसे ज्यादा रैंकिंग पॉइंट वाला टूर्नामेंट होता है। दुनिया में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेल फुटबॉल, क्रिकेट, टेनिस, हॉकी के वर्ल्ड कप अथवा विश्व चैंपियनशिप काफी पहले ही शुरू हो गए थे। इनमे से सबसे पहले टेनिस वर्ल्ड कप यानी डेविस कप शुरू हुआ था। बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप को शुरू होने के पीछे देरी ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप को माना जाता है, जो अनऑफिशियली वर्ल्ड चैंपियनशिप था।

दरअसल 1899 में हुआ इंग्लैंड ओपन उस समय बैडमिंटन का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होता था, मगर वो सिर्फ इंग्लैंड में ही होता था। जबकि बैडमिंटन की विश्व स्तरीय बॉडी इसे पूरी दुनिया तक पहुंचाना चाहती थी और इसीलिए वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। इस चैंपियनशिप के शुरुआती तीन सीजन हर तीन साल में होते थे। फिर 2005 से यह हर दो साल में होने लगी। 2006 से यह ओलिंपिक ईयर छोड़कर हर साल होने लगी। 

रेसलिंग: इस भारतीय ओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में किया क्वॉलिफाइ

इस राज्य की आधी टीम कप्तान समेत लापता

इस बीजेपी सांसद के बेटे ने शूटिंग में जीते 4 मेडल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -