विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय दल घोषित
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय दल घोषित
Share:

बीजिंग के बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में 22 से 30 अगस्त के बीच होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए मंगलवार को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने 17 सदस्यीय भारतीय दल का ऐलान कर दिया। 10 पुरुष और सात महिला एथलीटों वाले भारतीय दल में इंदरजीत सिंह और विकास गौड़ा पदक के प्रबल दावेदारों में से हैं। भारतीय दल नौ अलग-अलग स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा।

भाला फेंक स्पर्धा में अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ का क्वालीफिकेशन ग्रेड हासिल करने के बावजूद राजिंदर सिंह बीजिंग नहीं जा पा रहे हैं। वह चोटिल है भारतीय दल अलग-अलग हिस्सों में बीजिंग रवाना होगा। डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा सीधे अमेरिका से बीजिंग पहुंचेंगे। इसी तरह शॉटपुट में एशियाई चैम्पियन इंद्रजीत सिंह, मौजूदा एशियाई चैम्पियन महिला चार गुणा 400 मीटर रिले टीम, 800 मीटर महिला एशियाई चैम्पियन और एशियाई खेलों में पदक विजेता टिंटू लुका दिल्ली से बीजिंग रवाना होंगे। 

इंदरजीत सिंह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इस वर्ष उन्होंने जितनी स्पर्धाओं में हिस्सा लिया सभी में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस वर्ष वह कुल आठ स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और रियो ओलम्पिक-2016 के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं। पिछले वर्ष एशियाई चैम्पियनशिप में और एशियन ग्रांप्री. में वह विजेता रहे और पिछले महीने हुए विश्व युनिवर्सिटी गेम्स में भी शीर्ष पर रहे। पिछले वर्ष एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने गौड़ा से भी काफी उम्मीदें रहेंगी। हालांकि मौजूदा सत्र में उनका प्रदर्शन जरूर प्रभावित रहा है। धाविका ओपी जैयशा, मैराथन धाविका सुधा सिंह और 3000 मीटर स्टेपलचेस तथा मैराथन धाविका ललिता शिवाजी बाबर कोयंबटूर से बीजिंग जाएंगे। विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन बीजिंग के बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में होना है। इसी स्टेडियम में बीजिग ओलम्पिक के दौरान एथलेटिक्स स्पर्धाएं आयोजित हुई थीं। विश्व चैम्पियनशिप में करीब 207 देशों के 2000 एथलीट हिस्सा लेंगे।

भारतीय दल : विकास गौड़ा (डिस्क्स थ्रो), ललिता बाबर (3000 मीटर स्टेपलचेज), इंद्रजीत सिंह (शॉटपुट), ओपी जेयशा (मैराथन), सुधा सिंह (मैराथन), गुरमीत सिंह (20 किलोमीटर पैदल चाल), बलजिंदर सिंह (20 किलोमीटर पैदल चाल), चंदन सिंह (20 किलोमीटर पैदल चाल), संदीप कुमार (50 किलोमीटर पैदल चाल), मनीष सिंह रावत (50 किलोमीटर पैदल चाल), खुशबीर कौर (20 किलोमीटर पैदल चाल), सपना (20 किलोमीटर पैदल चाल), अनु राधवन, एम. पुवम्मा राजू, देबाश्री मजूमदार, मैथ्यू जिशना और टिंटू लुका (सभी महिला रिले), टिंटू लुका (800 मीटर)।
 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -