कर्मचारियों ने किये एटीएम के सवा करोड़ गायब
कर्मचारियों ने किये एटीएम के सवा करोड़ गायब
Share:

हरदोई :  यूपी के हरदोई शहर स्थित एटीएम से उन कर्मचारियों ने ही सवा करोड़ से अधिक रूपये गायब कर लिये जिनकी ड्यूटी शहर के सभी एटीएम में पुराने नोट निकाले और नये नोट डालने के लिये लगाई गई थी। अब ये दोनों कर्मचारी पुलिस की पूछताछ का जवाब दे रहे है।

बताया गया है कि एटीएम में नोट जमा करने का काम करने वाली एजेंसी सीएमएस इनफोंसिस ने अपने दो कर्मचारी आदित्य विजय सिंह और केशव सिंह को यह कहा था कि वे दोनों जिम्मेदारी से शहर के सभी एटीएम में पुराने नोट निकालकर नये नोट को डाल दे, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

जानकारी मिली है कि इन दोनों कर्मचारियों ने कंपनी के आदेश को नहीं माना, इन पर दबाब भी बनाया गया था, बावजूद इसके ये टालमटोल करते रहे। आखिरकार जब कंपनी ने छानबीन करवाई तो इन दोनों कर्मचारियों की पोल खुल गई। बताया गया है कि दोनों कर्मचारियों ने बैंकों से सवा करोड़ रूपये ले तो लिये थे लेकिन एटीएम में न डालते हुये अपने पास ही रख लिया था। जांच में मामला साफ होने के बाद कंपनी ने पुलिस में मामला दर्ज कर दिया है।

बैंक और एटीएम में पैसे की सीमा को बढ़ाया गया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -