नाबालिकों से लिया जा रहा है काम
नाबालिकों से लिया जा रहा है काम
Share:

रायगढ़/खरसिया : खरसिया के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों मनरेगा तहत विभिन्न कार्य हो रहे हैं. लेकिन मनरेगा तहत खोदे जा रहे तालाबों का काम नाबालिग से कराया जा रहा है. इन बच्चों की उम्र 8 से 12 वर्ष बताई जा रही है. वही इस मामले में रोजगार सहायक विनीता राठिया ने बताया कि यह बच्चे मजदूरों के हैं. जो काम नहीं कर रहे बल्कि अपने माता-पिता के काम में हाथ बंटा रहे हैं. लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि ऐसे बच्चों के लिए पालनाघर बनाने का प्रावधान है तो वह निशब्द थी|

बच्चों का कहना है कि वह घर में अकेले रहते हैं इसलिए यहां पर अपने माता-पिता के साथ आ जाते हैं. पर जिस तालाब का निर्माण मनरेगा से कराया जा रहा है वह पहले ही रेल कॉरिडोर के ठेकेदार द्वारा खोदा जा चुका है और अब गहरीकरण के नाम पर बच्चों से भी काम कराया जा रहा है। 

जीएस धुर्वे, सीईओ, जनपद पंचायत खरसिया ने कहा की इससे पहले कोई शिकायत बाल मजदूरी को लेकर नहीं आई है, अभी जनपद पंचायत से टीम भेजकर जांच कराई जाएगी, यदि जांच में मामला सही पाया गया तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -