बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रजत कपूर जो कि एक अच्छे अभिनेता तो है ही बता दे कि रजत इसके साथ ही साथ एक अच्छे लेखक व फिल्म निर्देशक भी है. अभी पिछली बार रजत कपूर के बारे में सुनने को मिला था कि उनके निर्देशन में बनी 'आंखों देखी' से खूब तारीफ पाने वाले रजत कपूर की अगली फिल्म की पटकथा तैयार है लेकिन उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए कोई प्रोड्यूसर ही नहीं मिल रहा है।
रजत के बारे में सुना जा रहा है कि फिल्ममेकर रजत कपूर ने विलियम शेक्सपियर के चार ड्रामा स्टेज के लिए अडॉप्ट किए हैं मगर वो कहते हैं कि इस पर वे कोई फिल्म नहीं बनाना चाहते हैं। अपने बयान में रजत ने कहा है कि में विलियम शेक्सपियर के लिखे पर अभी फिल्म नहीं बना रहा हूँ।
रजत ने कहा कि भारतीय फ़िल्मकार विशाल भारद्वाज पहले ही शेक्सपियर पर अपनी फिल्में लोगो के सामने ला चुके है. रजत कपूर ने कहा 'फिल्मों और स्टेज का मामला थोड़ा अलग है। प्ले में हम जो काम करते हैं वो सिल्वर स्क्रीन पर नहीं ला सकते हैं। मैं शेक्सपियर के काम पर फिल्म नहीं बनाना चाहता हूं।