अभी नहीं मिलेगा कड़ाके की ठंड से निजात, IMD ने जारी किया अलर्ट
अभी नहीं मिलेगा कड़ाके की ठंड से निजात, IMD ने जारी किया अलर्ट
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड तथा कोहरे का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. जनवरी माह के समाप्त होने में सिर्फ चंद दिन ही शेष हैं, मगर फिर भी ठिठुरन जा नहीं रही है. IMD का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही ठंड उत्तर भारत के कई प्रदेशों में पड़ती रहेगी. IMD ने दिल्ली सहित देश के कई भागों के लिए आज यानी 26 जनवरी को 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा सहित कई प्रदेशों में प्रातः एवं शाम को घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

IMD के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदाजा है. IMD ने 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, दिन में आसमान के साफ रहने का आशा है. चंडीगढ़ की बात करें तो यहां आज न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है. यहां का मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस तथा ज्यादातर तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. प्रातः एवं शाम को कोहरा छाया रहेगा. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

वही बुधवार को राजस्थान के जयपुर में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. जम्मू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अतिरिक्त, लेह में 26 जनवरी को माइनस 14 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान माइनस तीन डिग्री सेल्सियस रहेगा.

-40 डिग्री तापमान में भी जवानों का 'जोश हाई', लद्दाख से हिमाचल तक लहराया तिरंगा.. Video

वर्ष 1950 में इस समय हुई थी गणतंत्र दिवस की पहली परेड

कोरोना मामलों में फिर आया उछाल, 24 घंटों में सामने आया भयावह आँकड़ा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -