MP: ब्लैक फंगस इंफेक्शन से जूझ रहे पति के लिए पत्नी ने माँगा जरूरी इंजेक्शन, कहा- 'आत्महत्या कर लूंगी'
MP: ब्लैक फंगस इंफेक्शन से जूझ रहे पति के लिए पत्नी ने माँगा जरूरी इंजेक्शन, कहा- 'आत्महत्या कर लूंगी'
Share:

इंदौर: ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अब लोग इससे भी डरने लगे हैं। हाल ही में मिली जानकारी के तहत अब इसकी वजह से इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 40 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। जी दरअसल आज यानी मंगलवार को ही महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमे महिला ने धमकी दी कि अगर उसके पति को आज जरूरी इंजेक्शन नहीं मिले, तो वह इसी अस्पताल की छत से कूदकर जान दे देगी। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला कह रही है, ''मैं बॉम्बे हॉस्पिटल से बोल रही हूं। मरीज (महिला का 40 वर्षीय पति) की आंख में दर्द हो रहा है। उसका पूरा जबड़ा दर्द कर रहा है। वह मेरे पति हैं और ब्लैक फंगस के इलाज के लिए भर्ती हैं। मैं इस हालत में उन्हें कहां लेकर जाऊंगी? इंजेक्शन (एम्फोटेरिसिन-बी) अस्पताल में नहीं मिल रहे हैं और (अस्पताल के) बाहर भी नहीं मिल रहे हैं।''

उसके बाद महिला ने वीडियो में भावुक लहजे में कहा, ''अब मेरे पास क्या रास्ता होना चाहिए? मैं अपने पति को तिल-तिल तड़पते नहीं देख सकती। आप बताइए कि मुझे आगे क्या करना है? अगर मुझे आज इंजेक्शन नहीं मिलते हैं, तो मैं हॉस्पिटल की छत से कूदकर आत्महत्या कर लूंगी। मेरे पास और कोई रास्ता नहीं बचा है।'' वही महिला ने वीडियो में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और जिलाधिकारी मनीष सिंह को उनके पदनाम से संबोधित करते हुए कहा कि, ''वह उसकी बात को गंभीरता से लें और ब्लैक फंगस संक्रमण के कारण अस्पतालों में भर्ती मरीजों को जरूरी इंजेक्शन उपलब्ध कराएं।''

वहीँ महिला के वायरल वीडियो पर बॉम्बे हॉस्पिटल के महाप्रबंधक राहुल पाराशर का कहना है, ''हमने संबंधित महिला से बात कर उसे समझाया है। वह अभी परेशान है। उसके पति को एम्फोटेरिसिन-बी के 59 इंजेक्शन पहले ही लग चुके हैं। उसे इस दवा के और इंजेक्शनों की जरूरत है।'' इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि, ''उनके अस्पताल में एम्फोटेरिसिन-बी के इंजेक्शन फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। लिहाजा महिला के पति और ब्लैक फंगस के दूसरे मरीजों का अन्य फंगसरोधी दवाओं से इलाज किया जा रहा है।'' (जानकारी के मुताबिक़ अब वीडियो को हटा दिया गया है, इस वजह से हम आपको वीडियो नहीं दिखा सकते)

देशव्यापी हिंसा को रोकने में नाकाम रही इमरान सरकार, कट्टरपंथियों के आगे टेके घुटने

कोरोना वायरस: बुखार आने पर डरा युवक, दोस्त की सलाह मानकर पिया केरोसिन

पूर्व पीएम देवेगौड़ा का जन्मदिन आज, PM मोदी सहित कई दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -