कैंसर पीड़ित महिला, मरने से पहले भी लोगो को हंसा गई
कैंसर पीड़ित महिला, मरने से पहले भी लोगो को हंसा गई
Share:

रेडब्रिज। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को तीन बार मात देने के बाद आखिरकार चौथी बार वह जीत न सकी व दो दिन पूर्व ही मौत हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला जिसका नाम सीमा जया शर्मा (37) वर्ष है वह इलफोर्ड लंदन में रहती थी व कैंसर पीड़ित थी तथा अस्पताल में अपने आखिरी वक्त अपने फेसबुक का स्टेट्स अपडेट किया है जो की लोगो को सिख दे रहा है. सीमा जया शर्मा मॉडल रह चुकी है व गायकी के क्षेत्र में भी हाथ आजमा चुकी थी. सीमा ने अपने फेसबुक पर संदेश दिया की  'मुझे दुआओं में याद रखा, और मुझे याद करना हमेशा, हर समय मुस्कराना और मजे करना, 'मेरे पास सिर्फ 21 सेकंड'। मैं यहां सबके साथ मस्ती कर रही हूं। अर्जेंटाइना, मेरे लिए मत रोना... सच ये है कि तुम दुनिया के नक्शे पर कहां हो, मुझे नहीं पता। भूगोल मेरा पसंदीदा विषय कभी नहीं रहा।' सीमा ने मौत से पूर्व एक और स्टेट्स लिखा है जिसमे उन्होंने लिखा था की 'अगर कोई चिड़िया किसी के सर पर गंदगी कर देती है, तो मैं कहती थी कि ठंड रखो यार, और वो वापस बोलता, 'यो मैन'। 

इस तरह सीमा जया शर्मा ने अपने स्टेट्स से लोगो को हंसाया. सीमा कैंसर जागरुकता अभियान का भी हिस्सा रही है. उनकी मौत के बाद उनके बेटे ने फेसबुक स्टेट्स अपडेट करते हुए कहा की माँ की इच्छा थी की अंतिम संस्कार के बारे में दुनिया को बताएं. सीमा के बेटे ने आगे कहा की कोई भी उनकी मौत के बाद अंतिम संस्कार तक के समय उनके घर न जाएं. व दुखी भी न हो. तथा साथ-साथ इस बात का भी जिक्र किया की अंतिम संस्कार में आने वाले लोगो को रंगीन परिधान पहनकर आना होगा. तथा वे उस दौरान खुश रहेंगे. सीमा जया शर्मा का अंतिम संस्कार 28 अगस्त को किया जाएगा. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -