वॉट्सऐप पर महिला ने फैलाई अफवाह, FIR दर्ज
वॉट्सऐप पर महिला ने फैलाई अफवाह, FIR दर्ज
Share:

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश). यूपी के सहारनपुर में वहां के दरोगा की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद फैली अफवाह फैलाने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 20 सितंबर को देहरादून हाईवे पर फतेहपुर थाने इलाके में एक सड़क हादसे में दरोगा एनके त्यागी की रोड एसक्सिडेंट में मृत्यु हो गई थी वे किसी मामले की जाँच के सिलसिले में वापस लौंट रहे थे की यह दुर्घटना घटित हो गई. व इसके बाद एक महिला ने इस हादसे पर सोशलमीडिया साइट्स वॉट्सऐप पर एक मैसेज को पोस्ट कर उसे शेयर किया। तथा इस मैसेज को महिला ने पुलिस अफसरों व एक दरोगा को भी भेजा. इस वॉट्सऐप मैसेज में महिला ने कहा की- पुलिस अफसर की गो तस्करों ने ट्रक से कुचलकर हत्या की थी। व महिला के इस विवादास्पद मैसेज के बाद वहां पर दो समुदाय के बीच विवाद बढ़ने की स्थिति निर्मित हो गई थी। व महिला के इसी मैसेज के आधार पर रविवार को सदर बाजार थाने के दरोगा जयबीर सिंह ने कहा की वाट्सऐप पर एक ट्विटर अकाउंट के स्क्रीन शॉट में लिखा था की थाना फतेहपुर के बड़कला चौक पोस्ट के पास दरोगा एनके त्यागी ने गाय ले जाते वक्त ट्रक को रोका था। 

इस पर तस्करों ने ट्रक से कुचलकर उनकी हत्या कर दी गई. तथा हमने जब इस मामले की जाँच पड़ताल की तो पता चला की दरोगा की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई थी. पुलिस ने इस महिला के विरुद्ध FIR दर्ज कर ली है. गौरतलब है की यूपी के दादरी में गोमांस खाने की अफवाह के बाद एक मुस्लिम शख्स की हत्या कर दी गई थी. व इसके बाद पुलिस ने दरोगा की मौत को लेकर अफवाह फैलाने वाली इस महिला के खिलाफ FIR दर्ज की. व इस मामले की भनक जब सीएम को लगी तो उन्होंने ही इसके लिए तुरंत कार्यवाही करने की बात कही.  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -