पति की मौत के 16 महीने बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, कहानी सुन झलके लोगों के आंसू
पति की मौत के 16 महीने बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, कहानी सुन झलके लोगों के आंसू
Share:

लंदन ​से हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ एक महिला ने अपने पति को ब्रेन ट्यूमर के कारण खोने के बाद उसके दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। बच्चा पति की मौत के 16 महीने पश्चात् पैदा हुआ। इस महिला ने अपनी इमोशनल स्टोरी साझा की है। उसका कहना है कि उसे IVF की सहायता लेनी पड़ी। 38 वर्षीय जसदीप सुमल ने अपने दूसरे बच्चे अमनदीप को 9 अप्रैल को जन्म दिया है। मतलब पति अमन सुमल की मौत के एक वर्ष से ज्यादा समय बाद। प्राप्त एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमन अगस्त 2020 में दौरे पड़ने एवं सिर दर्द के बाद ग्रेड चार के ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित पाए गए थे। उन्हें कीमोथेरेपी और  रेडियोथेरेपी भी करानी पड़ी, मगर सेहत हर दिन बिगड़ रही थी। 

उन्होंने 36 वर्ष की उम्र में दिसंबर 2021 में दुनिया छोड़ दी। उन्होंने अपने पीछे पत्नी और दो वर्षीय बेटे राजन को छोड़ा। उनकी मौत के पश्चात् जसदीप ने अपना और अपने पति का एक और बच्चा पैदा करने का सपना पूरा करने की ठानी। उन्होंने अमन के जन्मदिन से एक सप्ताह पहले बेटी को जन्म दिया है। जसदीप एक डाटा एनालिस्ट हैं तथा लंदन में रहती हैं। उनका कहना है, 'हम हमेशा से ही एक और बच्चे की योजना बना रहे थे, तभी अमन बीमार पड़ गए तथा फिर सब बिगड़ता चला गया, हमें कभी मौका ही नहीं मिला। जब वो यहां थे, तभी मैंने इस बारे में सोच लिया था। मुझे पता था कि उनके पास लंबा वक़्त नहीं है। सोचा कि यदि वो समझ सकते हैं तो उन्हें बताना अच्छी बात होगी, मगर वो दिसंबर 2021 में नहीं रहे तथा तभी से मैं उन्हें खोने के गम से जूझ रही हूं।' वो बोलती हैं, 'अमन से ही मुझे ताकत मिली कि मैं ये कर सकती हूं। वो उस मुश्किल समय में भी मजबूत बने रहे और मैं भी जानती थी कि जो मैं करूंगी उससे मुश्किल कुछ नहीं है।' 

आरम्भ में अमन को लो-ग्रेड का ट्यूमर था, उन्हें दवाएं दी गईं। फिर तीन महीने पश्चात् स्कैन के लिए आने के लिए कहा। बाद में पता चला कि ग्रेड चार का ट्यूमर हो गया है। तथा सिर्फ 12-18 महीनों का वक्त बचा है। जसदीप पिछले वर्ष अगस्त में गर्भवती हुईं। मतलब पति की मौत के 8 महीने पश्चात् और अपने पति के नाम पर ही बेटी का नाम अमनदीप रखा। उनका कहना है, 'मैंने सोच लिया था कि उसका नाम अमन ही रखना है, क्योंकि हमारे धर्म में लड़का-लड़की दोनों का नाम अमन रखा जा सकता है मगर फिर मैंने हम दोनों के नाम को जोड़कर एक अलग नाम रखने का फैसला लिया। मुझे पता है कि अमन को भुलाया नहीं जा सकता मगर ऐसा करके उनकी एक और याद हमें मिल जाती है। उम्मीद है कि हमारे दोनों बच्चे इस प्रकार बड़े होंगे, कि वो अपने पिता को जानते हैं।'

सावधान! छोटे बच्चों से गलत काम करवा रहा ये डिवाइस

भारत के बाद अब ड्रग्स लेते दिखे UK के पक्षी, ऐसी हरकत करते आए नजर

इस महिला पुलिस की गायकी ने जीता लोगों का दिल, सोनू सूद भी हुए फैन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -