हनुमंथप्पा के लिए महिला ने की किडनी देने की पेशकश
हनुमंथप्पा के लिए महिला ने की किडनी देने की पेशकश
Share:

लखनऊ : देश में जवानों की जान की कितनी अहमियत है, यह देश का हर नागरिक समझता है। सियाचीन के ग्लेशियर में 6 दिनों तक 35 फीट नीचे दबे रहने के बाद भी लांस नायक हनुमंथप्पा कोपड़ की सांसे चलती रही। उनकी जान बचाने के लिए खीरी जिले की एक महिला ने अपनी किडनी देने की पेशकश की है। उसने एकन्यूज चैनल की हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर यह पेशकश की।

फिलहाल हनुमंथप्पा की हालत बेहद खराब है। जब खीरी की निधि ने पांडे ने ये खबर टीवी पर देखी तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होने किडनी की पेशकश कर दी। मंगलवार की रात को कई चैनल सियाचीन के सैनिकों की खातिर हेल्प लाइन नंबर चला रहे थे। निधि एक हाउस वाइफ है और उनके पति बस मैनेजर है।

निधि की इस पेशकश के बाद उनके पास दिल्ली से फोन आ रहे है। जल्द ही निधि की स्वास्थय संबंधी जांच की जाएगी। निधि का कहना है कि किडनी देने की पहली इच्छा तो उनके पति की थी, लेकिन वह अपने कई अंग पहले ही दान कर चुके हैं, इसलिए इस बार उनको यह मौका मिला।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -