कानपुर : यहां नमक के कारण बवाल खड़ा हो गया। पुलिस को स्थिति संभालने के लिये उपद्रवियों पर लाठियां भांजना पड़ी। बताया गया है कि कानपुर में यह अफवाह फैल गई थी कि नमक के भाव 200 रूपये किलो हो गये है, इसके चलते शहर में दुकानों पर लोगों की भीड़ तो जुटी ही वहीं अफरातफरी के चलते भगदड़ के भी हालात बन गये। एक महिला की मौत पुलिस ने बताया कि भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई है।
महिला भगदड़ के कारण मेन होल में गिर गई थी, उसे पुलिस ने अस्पताल तो पहुंचाया था लेकिन सिर पर गंभीर चोंट होने के कारण चिकित्सक महिला को बचा नहीं सके।
बताया गया है कि नमक लेने के लिये हजारों लोगों की भीड़ बाजार में हो गई थी और भगदड़ मच गई तो फिर पुलिस को मैदान संभालना पड़ गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को हटाने के लिये हल्का बल प्रयोग किया गया।
गौरतलब है कि पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बंद होने के बाद से ही अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है।