हर जगह कोरोना वायरस का खौफ मंडरा रहा है. ऐसे में सब एक दूसरे से दूर-दूर हो गए हैं. हालांकि, दूर रहना जरूरी भी है क्योंकि इस जानलेवा वायरस को हराना जो है. इसलिए पब्लिक लॉकडाउन के तहत सब लोग घरों में कैद है. मोबाइल और इंटरनेट ही लोगों की दुनिया बन चुके हैं. ऐसे में ‘टिकटॉक’ वाले तो गजब के क्रिएटिव हो गए हैं. ताजा वीडियो इसी जगह से आया है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला कोरोना वायरस के चित्र को चप्पल से मारती दिखाई दे रही है.
यूजर के अनुसार, यह वीडियो राजस्थान के बालोतरा का है. इसमें एक महिला सड़क पर बने कोरोना वायरस के चित्र को चप्पल से मारती नजर आ रही है, जिसके बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है. आपको बता दें की वीडियो को 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कोरोना वायरस का चित्र बना है जिसके साथ लिखा गया है, ‘कोरोना को हराना है. ’ इसी ‘कोरोना’ को चप्पल से चाची ने इतना पीट दिया कि लोग हंसने लगे. अब यह वीडियो प्लानिंग के साथ शूट किया गया है या फिर सब कुछ सच्ची में हुआ है. इसका तो पता नहीं, लेकिन इसे लोग पसंद जरूर कर रहे हैं. तभी तो वीडियो को 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
@sroyal2219 Corona ko padi chappal ##arielsharetheload ##gharbaithoindia ##tiktokindia_ ##rajasthan ##marwadi
♬ original sound - Kamal Bishnoi
लॉकडाउन के बीच संपन्न हुई रुचा गुजराती की गोदभराई
लॉकडाउन के बीच कार में रोमांस कर रहा था कपल, पुलिस की पड़ी नजर और फिर...
गुजरात में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, तीन शहरों में कर्फ्यू 24 अप्रैल तक बढ़ा