शहर के कुछ इलाकों में लोगों को नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी
शहर के कुछ इलाकों में लोगों को नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी
Share:

भोपाल में लगभग सात लाख लोगों को एक दिन छोड़ कर पानी मिल रहा है. इलाकों में कम दबाव से पानी आने की समस्या भी सामने आई है. भोपाल के कुछ इलाकों में पानी की समस्या इसलिए भी आ रही है क्योंकि इलाके में पानी की टंकियों का काम अधूरा रह गया है.

शहर के बड़े तालाब से सप्लाई वाले शाहजहांनाबाद, ईदगाह और पुराने शहर के कई इलाकों में भी एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई हो रहा है. दरसअल  नई काॅलोनियों बनने के बाद पुराने नेटवर्क से उचित मात्रा में पानी सप्लाय नहीं हो पा रहा है. शहर के कोटरा और उत्तर व दक्षिणी टीटी नगर के साथ तुलसी नगर में भी कम दबाव से पानी सप्लाई हो रहा है. इन क्षेत्रों में बनी टंकियों से भी अभी तक कनेक्शन नहीं हुए हैं. इसके साथ ही चौक, इतवारा, मंगलवारा और आसपास के क्षेत्रों में पानी की समस्या अभी भी बनी हुई है. गर्मियों के समय ये समस्या ज्यादा हो जाती है. गौरतलब है कि भोपाल शहर में पानी की सप्लाय ठीक करने और चौबीस घंटे और सातों दिन पानी सप्लाई  तथा पर्याप्त उपलब्धताके लिए डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पर 415 करोड़ रुपए कि राशि खर्च कि है. 

हिमाचल को पंजाब से 15 साल तक मिलेगी अतिरिक्त बिजली

त्वचा की नमी को बरक़रार रखता है आम का फेस पैक

PM अगर जिद्दी है तो मैं भी जिद्दी हूँ, पीछे नहीं हटूंगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -