कम बारिश के साथ मानसून ने ली बिदाई
कम बारिश के साथ मानसून ने ली बिदाई
Share:

नई दिल्ली : बीते दो दिन पहले मानसून ने सामान्य से कम बारिश के साथ बिदाई ले ली है। मौसम विभाग की ओर से सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया था लेकिन मानसून की समाप्ति तक करीब तीन प्रतिशत कम बारिश हो सकी है। बावजूद इसके देश के अधिकांश हिस्सों में न केवल किसानों को लाभ हुआ है वहीं जलशयों और नदियों में भी भरपूर पानी आ गया है। इससे कम से कम गर्मी के मौसम के अंत तक जल संकट का सामना नहीं कर सकेगा।

मौसम विभाग के अनुसार इस बार का मानसून 30 सितंबर को बिदा हो गया है, इस अवधि तक सामान्य से तीन प्रतिशत बारिश कम हुई है। हालांकि मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सामान्य से तीन प्रतिशत कम बारिश होने के बाद भी पानी की पूर्ति अच्छी तरह से हुई है। देश के कुछ हिस्सों में जरूर बारिश कम हुई है और इसका परिणाम भी किसानो को भुगतना पड़ा है।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब, हरियाणा और केरल में सबसे कम बारिश आंकी गई है, जबकि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना में अच्छी बारिश हुई है तो वहीं राजस्थान में बारिश का आंकड़ा अन्य सभी हिस्सों की अपेक्षा बहुत अधिक दर्ज किया गया है।

जानिए मानसून में किस तरह का खाना खाने से बचना चाहिए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -