सर्दियों के दौरान आप कहीं भी पार्टी में जाते हैं तो स्वेटर भी खूबसूरत और स्टाइलिश चाहिए होते हाँ. पार्टी के इस सीजन में हर कोई फैशनेबल दिखना चाहता है और परफेक्ट लुक चाहता है. ऐसे में आपका लुक भी कूल दिखाई देता है और आपका बोरिंग ड्रेस भी दिखाई नहीं देता. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अपना का आप कूल लुक पा सकते हैं. आइये जानते हैं फैशन टिप्स के बारे में.
* गर्माहट और स्मार्ट लुक के लिए गोल गले के स्वेटर के साथ एक सफेद शर्ट लेयर करें. इसके साथ ही ट्रेंच कोट पहनें, जो हमेशा फैशन में बना रहता है.
* सर्दी के महीने में ग्रे, याक ब्राउन, गहरा नीला, बैंगनी आदि गहरे रंग के स्पोर्ट आउटफिट पहनें.
* कंप्लीट लुक के लिए मफलर, ऊन के नेक वार्मर और दस्ताने पहन सकते हैं, जो गर्माहट भी प्रदान करेंगे.
* सर्दियों में मेरिनो वूल बेहतरीन फैब्रिक होता है. यह आपको ठंड से बचाता है. मेरिनो वूल के कपड़े आपको आकर्षक लुक देते हैं. यह किसी ड्रेस की शोभा बढ़ाते हैं.
* गर्म कपड़ों की लेयरिंग न सिर्फ आपके लिए आरामदायक साबित होंगे बल्कि आपको सर्दियों में फैशनेबल लुक भी देंगे.
* कई तरह के रंगों वाले गर्म परिधान चुनें और विभिन्न लेंथ वाले मेरिनो वूल के कपड़े इस्तेमाल में लाएं, जो आपको गर्म भी रखेंगे.
मांग टीका के साथ झूमर टीका भी काफी पसंद कर रही हैं दुल्हनें
आपके लुक को कम्पलीट करेंगे ये नेकलेस
शादियों में अपनाएं ये सिंपल और स्टाइलिश लुक, देखते रह जायेंगे सभी