रूखी त्वचा का ऐसे रखे ख्याल

ठंड के मौसम में त्वचा सूखी और बेजान हो जाती है। विपरीत दिशा से हवा बहने के कारण आपकी त्वचा रूखी और पपडीदार हो जाती है। इस रूखेपन से आपकी त्वचा की नमी पूरी तरह छिन जाती है तथा चेहरा बेजान लगता है | कुछ घरेलू विधियां ऐसी हैं, जिनके प्रयोग के बाद आपकी त्वचा ठण्ड के मौसम में भी नमी से भरपूर तथा तरोताजा लगेगी| 

आइये जाने रूखी त्वचा को सर्दियों में कैसे संभाले :- 

आप एक चम्मच शहद और गुलाब जल की समान मात्रा में मिश्रण बनायें और अपने चेहरे और गर्दन पर इसे लगायें। यह एक अद्भुत फेस पैक है जो त्वच्चा को साफ़, नमीयुक्त, कसावयुक्त  और स्वस्थ रखने में मदद करता है।

नींबू के रस की कुछ बूँदें और 1 चम्मच दूध की मलाई लें और इसमें 4 चम्मच दूध मिलाएं। सामग्री को अच्छे से मिलाएं और अपने हाथ, पैर और शरीर पर लगाएं। इसे आपको 30 मिनट के लिए ऐसे ही रहने देना है और फिर धो लें, और पाए चमचमाती त्वचा|

दही और शहद के मिश्रण को ठीक से मिला कर शरीर पर लगा सकते हैं। 20 मिनट के बाद मिश्रण को धो लें, ये आपके चेरे को नमी और चमक दोनों देगा साथ ही त्वचा को कोमल बनाएगा |

स्नान  करने से पहले नारियल तेल का प्रयोग करें। यह त्वचा का फट जाना और उदरना दूर करता है। सुनिश्चित करें कि कोई भी तेल का प्रयोग आपकी त्वचा के रोम छिद्र को बंद ना करे। 

जैतून का तेल सर्दियों में वरदान से काम नहीं स्नान के बाद जैतून का तेल अपने शरीर पर मले, तोड़ी मालिश करे और गरम पानी से धो ले | इसे अतिरिक्त तेल निकल जाएगा और त्वचा को जितनी नमी चाहिये वो उससे सोख लेगी |

हैरान करने वाले है नहाने के फायदे
सर्दियों में होंटो का ऐसे रखे ख़याल

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -