नई दिल्ली: 27 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा में दुश्मन का एफ-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान एक बार फिर मिग-21 फाइटर प्लेन उड़ाते दिखाई देंगे. एक मेडिकल बोर्ड ने विंग कमांडर के फ्लाइंग ड्यूटी पर लौटने का रास्ता साफ कर दिया है. आईएएफ बेंगलुरु के इंस्टिट्यूट ऑफ ऐरोस्पेस मेडिसिन ने अभिनंदन को एक बार फिर फाइटर जेट उड़ाने की अनुमति दे दी है.
इसके लिए अभिनंदन को मेडिकल फिटनेस टेस्ट देना पड़ा, जिसमें वो पास हो गए. जानकारी के अनुसार अभिनंदन अगले दो हफ्ते में फाइटर प्लेन मिग-21 में उड़ान भरना आरंभ कर सकते हैं. अभिनंदन भारतीय एयरफोर्स द्वारा बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के वक़्त चर्चा में आए थे. दरअसल, इंडियन एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन किया था, जिसको भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया था.
भारतीय सैन्य ठिकानों को टारगेट बनाने के लिए पाकिस्तान के 24 लड़ाकू विमान आए थे, किन्तु इंडियन आर्मी के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के शौर्य के आगे नहीं टिक पाए. इजेक्ट करने के बाद अभिनंदन पाकिस्तानी सरहद में लैंड हो गए थे, इसके बाद पाकिस्तान सैनिकों ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद भारत ने कूटनीतिक तरीके से 1 मार्च को उन्हें रिहा करवा लिया था. इसके बाद एयरफोर्स ने सुरक्षा कारणों से अभिनंदन की फ्लाइंग ड्यूटी पर रोक लगा दी थी.
जब हिन्दुस्तान को मिली आजादी, जानिए तब कितनी थी आबादी ?
नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करने पर बोले विक्की- परिवार के लिए शानदार पल
66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार : आयुष्मान-विक्की को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, जानिए पूरी लिस्ट