आज 'वीर चक्र' से नवाज़े जाएंगे विंग कमांडर अभिनन्दन, मार गिराया था PAK का F-16 विमान
आज 'वीर चक्र' से नवाज़े जाएंगे विंग कमांडर अभिनन्दन, मार गिराया था PAK का F-16 विमान
Share:

नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को आज 'वीर चक्र' से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें इस सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा तो पहले ही कर दी गई थी, मगर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें इस सम्मान से नवाजेंगे. बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन ने बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Airstrike) के बाद पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) ने पुलवामा में CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था. इस हमले में भारत के 40 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे. इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए इंडियन एयरफोर्स ने 26-27 फरवरी की रात पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया था. भारत की इस एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान में बैठे 300 से अधिक आतंकी मारे गए थे.

एयरस्ट्राइक के अगले दिन 27 फरवरी को पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत में घुसने का प्रयास किया था, किन्तु भारतीय वायुसेना ने उसे खदेड़ दिया. विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उस वक़्त Mig-21 उड़ा रहे थे. उन्होंने उसी फाइटर जेट से पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था. हालांकि बाद में अभिनंदन का विमान पाकिस्तान की बॉर्डर में क्रैश हो गया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया. लेकिन भारत के दबाव में पाकिस्तान ने लगभग 60 घंटे बाद अभिनंदन को रिहा कर दिया था. 

IFFI 2021: सीएम प्रमोद सावंत का खुलासा, ये है उनकी सबसे ज्यादा पसंदीदा फिल्म

जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए अपने शहर का भाव

SBI ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट! गलती से भी ना करें ये काम, वरना...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -