समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे केशव प्रसाद मौर्या ? अखिलेश के आरोपों पर दिया करारा जवाब
समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे केशव प्रसाद मौर्या ? अखिलेश के आरोपों पर दिया करारा जवाब
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में OBC आरक्षण को लेकर जब से इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया है, तब से ही विपक्षी दल, भाजपा पर सियासी निशाने साध रहे हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) ने इसे पिछड़ों का अपमान करार दिया है और भाजपा पर कई आरोप लगाए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भी सपा ने हमला बोला है और उन्हें भाजपा विधायकों के साथ सपा में आने का ऑफर भी दिया है।

वहीं, इस पूरे मुद्दे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के कई विधायक भाजपा में आने को तैयार है, मगर भाजपा फ़िलहाल किसी को नहीं ले रही है। सपा के आरोपों पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, 'अखिलेश यादव सत्ता से बेदखल हो गए हैं, इसलिए बेचैन है, तिलमिलाए हुए हैं और मुझे लग रहा है कि सत्ता में न आ पा रहे हैं, ना आ पाएंगे।' 

पत्रकारों ने केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया कि अखिलेश यादव और सपा कहती है कि यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर बनाए हुए हैं। इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, 'अखिलेश यादव को सपने आते हैं। उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी  चली गई है और अब मिलने वाली नहीं है। इसलिए ऐसे बयान देते हैं और इन बयानों पर जनता हंसी उड़ाती है।'

'सारी चीजें लव जिहाद से नहीं देखनी चाहिए', तुनिशा सुसाइड मामले पर आया इस नेता का बयान

पार्टी टूटी, सत्ता गई.., उद्धव ठाकरे के लिए अच्छा नहीं रहा 2022

‘मेरी जान लेना चाहते हैं‘, BJP पर बरसी उमा भारती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -