मध्यप्रदेश/ ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक फौजी की पत्नी के साथ तीन महीनो से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस घिनोनी करतूत को अंजाम कोई और नही बल्कि उसके किराएदार और पड़ोसी दे रहे थे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
सिरोल थाना पुलिस ने बताया कि, शहर की पवनसुत कॉलोनी में रहने वाली फौजी की पत्नी ने अपने किराएदार अभयप्रताप सिंह और चौराहे पर दुकान लगाने वाले मोनू राजावत पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी आरएल भारती के मुताबिक, पीड़िता का पति दिल्ली में तैनात है, जिसके चलते वह घर में बच्चों के साथ अकेली रहती है. कुछ महीने पहले वो मोबाइल की दुकान पर बैलेंस डलवाने गई थी; इसी दौरान दुकानदार मोनू ने उसका नंबर ले लिया और उसको फोन लगाकर अश्लील बातें करने लगे. जब महिला ने दोनों को बुलाकर समझाना चाहा, तो एक दिन मोनू और किराएदार अभयप्रताप सिंह ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया.
वहीं, इस घटना का किसी से जिक्र न करने की धमकी दी. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद तीन महीने से लगातार दोनों उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते रहे. महिला का पति जब घर आया तो उसने सारी घटना बताई. इसके बाद सिरोल थाने में किराएदार अभयप्रताप सिंह और मोबाइल दुकान संचालक मोनू राजावत के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज होते ही दोनों आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.