पत्नी की हत्या के बाद हुई पति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
पत्नी की हत्या के बाद हुई पति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Share:

आजकल अपराध के बढ़ते मामले सभी को हैरान परेशान कर रहे हैं. ऐसे में एक मामला हाल ही में उत्तर प्रदेश में कानपुर के कल्यानपुर क्षेत्र से सामने आया है. इस मामले में एक महिला की हत्या कर दी गई जबकि घर से 40 किलोमीटर दूर बेहोशी की हालत में मिले पति की भी कुछ देर बाद उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई. जी हाँ, इस मामले में पुलिस ने बताया कि ''कल्याणपुर के केशवपुरम स्थित नागेश्वर अपार्टमेंट में रहने वाले मोहम्मद सहवान काकादेव स्थित कोचिंग सेंटर में गणित के शिक्षक थे. उन्होंने कुछ दिन पूर्व नमरा खान से प्रेम विवाह किया था.''

वहीं इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार को नमरा का शव उसके फ्लैट के अंदर मिला और पुलिस ने हत्या की पड़ताल के साथ साथ सहवान की तलाश जारी कर दी. वहीं उसी के कुछ देर बाद बिल्हौर के पास कार के भीतर सहवान के अचेत अवस्था में मिलने की जानकारी मिली और पुलिस ने सहवान को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. वहीं इस मामले में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें मृतक के भाई इरफान ने बताया है कि ''दो दिन पहले वह अपनी ससुराल पत्नी निदा के साथ मस्वानपुर निवासी इकबाल के घर गया था. सुबह ही सहवान वहां से लौटा और पत्नी को फ्लैट में छोडऩे के बाद काकादेव स्थित कोचिंग जाने के लिए निकल रहा था.''

वहीं इसी के साथ उन्होंने बताया कि ''तभी पार्किंग में गाड़ी नहीं दिखी तो गार्ड से जानकारी की लेकिन गार्ड ने जानकारी न होने की बात कही. कोचिंग पहुंचने के बाद कुछ शंका होने पर उसने फोन करके पत्नी निदा को भाई के फ्लैट में भेजा. निदा को फ्लैट के दरवाजे पर चाबी मिली और दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर बिस्तर पर उसकी नमरा का शव पड़ा मिला.'' इस मामले में सहवान का भाई और अपार्टमेंट के गार्ड पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

जमीन को लेकर परिवार में हुआ विवाद, भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या

धमतरी में पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट

रेप करने में नहीं हो पाया सफल तो किया खौफनाक काम

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -