आज़म खान के गढ़ 'रामपुर' में क्यों सुस्त रहा मतदान ?
आज़म खान के गढ़ 'रामपुर' में क्यों सुस्त रहा मतदान ?
Share:

रामपुर: उत्तर प्रदेश में सोमवार (5 दिसंबर) को तीन सीट रामपुर और खतौली विधानसभा और मैनपुरी लोकसभा सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस उपचुनाव में रामपुर में सबसे कम 33.94 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। मतदान खत्म होते ही कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं है, लेकिन जमीनी हकीकत को देखा जाए तो रामपुर विधानसभा के उप चुनाव में उत्साह, उल्लास और उमंग, सब कुछ नदारद था। कुछ केंद्रों को छोड़कर कहीं भी वोटर्स की न लंबी लाइन और न ही भीड़ नजर आई। बिना लाइन लगाए लोग मतदान करते रहे। 

दरअसल, विधानसभा के चुनाव के बाद लगभग 6 माह पहले लोकसभा का उप चुनाव निपटा। शहर सीट खाली होने के बाद सोमवार को विधानसभा का उप चुनाव था। उप चुनाव को लेकर मतदाताओं में न उत्साह, न उल्लास और न ही उमंग थी। चूंकि वोट उनका अधिकार है। लिहाजा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर आम चुनावों की तरह न तो वोटर्स की लंबी लाइन और न ही भीड़ दिखाई दी। वोट डालने लोग एक-एक कर आते रहे।

वहीं, नयागांव के मतदान केंद्र पर शुरुआत में तो महज मतदान कर्मी और पुलिस वाले ही नज़र आए। सूरज चढ़ने के बाद लोगों ने मतदान केंद्र पर पहुंचना चालु किया। ककरौआ के सभी केंद्रों पर दोपहर तक वोटर्स की कमी रही। शहर के मुर्तजा इंटर कालेज, गन्ना समिति कार्यालय के मतदान केंद्र पर जरूर प्रत्याशियों का समर्थकों का जमघट लगा रहा। राजकीय बाकर इंटर कालेज मतदान केंद्र पर भी शुरुआत में सन्नाटा था। बाद में लोगों ने मतदान केंद्र पर पहुंचना चालू किया। यही नहीं, मतदान में आगे रहने वाले मुस्लिम बहुल इलाकों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ दिखाई नहीं दी।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -