'अजहर' को लेकर संगीता पर संकट के बादल.....

'अजहर' को लेकर संगीता पर संकट के बादल.....
Share:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रहे महान क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक फिल्म 'अजहर' के आजकल हर और चर्चे है तथा इस फिल्म में अजहरुद्दीन का मुख्य किरदार बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी निभा रहे हैं, यह फिल्म टॉनी डिसूजा के निर्देशन में बन रही है और इसके निर्माता बालाजी मोशन पिक्चर्स हैं. सुनने में आ रहा है कि अपने एक बयान में फिल्म अजहर के एक्टर इमरान हाशमी ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया है कि अभिनेत्री संगीता बिजलानी उनकी फिल्म ‘अजहर’ में उनके चरित्र चित्रण से खुश नहीं है|

निर्देशक टोनी डिसूजा की यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक है. ऐसी खबरें आ रही थी कि जिस तरीके से फिल्म बनाई गई है उससे संगीता खुश नहीं हैं. क्योंकि यह फिल्म उन्हें उस समय की याद दिलाती है जब उन्होंने पूर्व क्रिकेटर से शादी की थी. इमरान ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह गलत खबर है. बल्कि अजहर भाई इस बात को लेकर चिंतित थे. संगीता ने इसको लेकर मीडिया में कोई भी बयान नहीं दिया है लेकिन फिर भी कई समाचारपत्रों में इस तरह की खबरें छप रही हैं’’ फिल्म में संगीता बिजलानी का किरदार नरगिस फाखरी निभा रही हैं|

संगीता और अजहर 2010 में अलग हो गए थे. अब जब फिल्म की रिलीज़ डेट पास आ गई है तो संगीता को फिक्र है कि कहीं इसमें उनकी ग़लत छवि ना दिखाई गई हो. कहीं उन्हें होमब्रेकर के तौर पर ना पेश किया गया हो. खबरिया ने बताया है कि संगीता ने इसके लिए करीब पांच साल के बाद पहली मर्तबा मोहम्मद अजहरुद्दीन से फोन पर बात कर कहा है कि फिल्म की रिलीज़ से पहले वो इसे देखना चाहती हैं. संगीता फिल्म को लेकर लगातार अज़हर के संपर्क में हैं. पूर्व क्रिकेट कप्तान अजहरूद्दीन पर बॉयोपिक फिल्म 'अज़हर' 13 मई को रिलीज़ होने जा रही है|

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -