स्वतंत्रता दिवस : 15 अगस्त को ही क्यों मिली आजादी ?
स्वतंत्रता दिवस : 15 अगस्त को ही क्यों मिली आजादी ?
Share:

इस बात से हर हिन्दुस्तानी भली-भांति वाक़िफ़ है कि 15 अगस्त का दिन हमारे लिए कितना ख़ास होता है. यह वहीं दिन है जब अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजादी मिली थी. वर्षों की लंबी लड़ाई आखिरकार 15 अगस्त 1947 को विजय में तब्दील हो सकी थी. अनगिनत बलिदानों के बाद 15 अगस्त 1947 की सुबह भारत के इतिहास की सबसे बड़ी सुबह में से एक थी. लेकिन सवाल यह भी उठता है कि आखिर 15 अगस्त को ही क्यों भारत को आजादी मिली थी ?

देश की आजादी की तारीख़ 15 अगस्त होना या चुनने के पीछे अलग-अलग तरह की बातें देखने-सुनने को मिलती है. इस बारे में पृथक-पृथक इतिहासकारों की मान्यताएं पृथक-पृथक है. कहीं यह सुनने को मिलता है कि सी राजगोपालाचारी के सुझाव पर ही माउंटबेटन द्वारा हमारे देश की आजादी के लिए 15 अगस्त की तारीख़ का चयन किया गया था. तो कहीं कहा जाता है कि यह तारीख़ माउंटबेटन ने खुद चुनी थी. 

प्राप्त जानकारी की माने तो सी राजगोपालाचारी द्वारा लॉर्ड माउंटबेटन को यह कहा गया था कि अगर 30 जून 1948 तक इंतजार किया गया तो हस्तांतरित करने के लिए कोई सत्ता शेष नहीं होगी. इसे देखते हुए भारत के अंतिम वायसराय माउंटबेटन ने 15 अगस्त को भारत की आजादी के रूप में चुना. वहीं इतिहासकारों का इस पर यह भी कहना है कि माउंटबेटन 15 अगस्त की तारीख़ को शुभ मानते थे और इसका चयन उन्होंने खुद किया था. ऐसा कहा जाता है कि 15 अगस्त की तारीख़ माउंटबेटन के हिसाब से शुभ थी, क्योंकि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 15 अगस्त, 1945 को जापानी आर्मी द्वारा आत्मसमर्पण किया गया था और उस समय माउंटबेटन अलाइड फ़ोर्सेज़ के कमांडर हुआ करते थे. ऐसे में माउंटबेटन ने भारत की आजादी के लिए भी इस तारीख़ को चुनना उचित समझा. 

15 अगस्त को ये देश भी हुए आजाद 

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि 15 अगस्त के दिन तीन अन्य देश भी आजाद हुए है. इनमे कांगो, बहरीन और दक्षिण कोरिया का नाम शामिल है. दक्षिण कोरिया जापान से 15 अगस्त 1945, कांगो फ़्रांस से 15 अगस्त 1960 और बहरीन ब्रिटेन से 15 अगस्त 1971 को स्वतंत्र हुआ था. 

 

स्वतंत्रता दिवस : नेहरू-सरदार ने लिखा महात्मा गांधी को पत्र, जवाब आया-...'मैं अपनी जान दे दूंगा'

स्वतन्त्रता दिवस : 1947 में आजाद हुआ था भारत, लेकिन इस राज्य को 1961 में मिली आजादी

भारत ही नहीं इन 3 देशों के लिए भी ख़ास है 15 अगस्त, जानिए कैसे ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -