अपनी बेटी को लेकर किस सोच में पड़ गए एमिनेम

अपनी बेटी को लेकर किस सोच में पड़ गए एमिनेम
Share:

दुनिया के हर बाप को अपनी बेटी की चिंता सताती है और अगर बेटी जवानी की दहलीज पर कदम रख चुकी हो तो चिंता का बढ़ना और लाजमी हो जाता है. सेलिब्रिटी भी आखिर है तो इंसान ही और उन्हें भी अपने बच्चों की उतनी ही चिंता होती है जितने की एक आम आदमी को होती है. रैपर एमिनेम अब बूढ़े हो चले हैं, यह बात हम इसलिए नहीं कह रहे की वो उम्रदराज दिखने लगे हैं. जी नहीं एमिनेम बिलकुल फिर और जवान नजर आ रहे हैं लेकिन उनकी बेटी हैली अब 21 साल की हो गयी है इसलिए शायद चिंता के कारण वो बड़ों की तरह सोच रहे हैं. हैली ने शुक्रवार को ही अपना 21वा जन्मदिन मनाया और इस मौके पर उन्होंने मैरून ड्रेस पहनी थी जिसमें उनके शरीर का ऊपरी हिस्सा काफी ज्यादा दिखाई दे रहा था. इस फोटो को वायरल होते हुए ज्यादा देर नहीं लगी.

अगर एक बाप के नजरिये से इस फोटो को देखे तो हम समझ सकते हैं कि एमिनेम के माथे पर उस वक्त कितनी चिंता की लकीरें उभर आयी होंगी। हैली काफी हॉट हो गयी है और यही बात एमिनेम की चिंता का सबब बन गयी है. हम सभी एमिनेम को दुनिया के बेहतरीन रैपर के तौर पर जानते है वहीँ उनकी बेटी हैली के लिए उनके पापा एक प्रोटेक्टिव डैड की तरह नजर आते होंगे। सूत्रों के अनुसार एमिनेम हैली को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं इसलिए वो उस वक्त थोड़े नर्वस हो जाते हैं जब उनकी बेटी शार्ट ड्रेस और हील्स में बाहर निकलती है. एमिनेम तो उन्हें स्वेटपेंट्स और पोनीटेल में ही पसंद करते हैं. दुनिया के सारे पिता के तरह एमिनेम भी यही चाहते हैं कि उनकी बेटी कभी बड़ी ही ना हो. लेकिन एमिनेम को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि हैली बहुत सुलझी हुई लड़की है जिसके कदम हमेशा जमीन पर रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर भी उनके फ़्रेंड्स और बॉयफ्रेंड के क्यूट फोटोज के अलावा कुछ नजर नहीं आएगा।

जब एक-दूसरे को ऐसे क्रूरता से नोचती खरोंचती नजर आई यह Actress....

केट अपटन की हॉट कातिल अदाएं...

हॉलीवुड फिल्म 'Justice League' का जोरदार पोस्टर हुआ रिलीज

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -