एक्सिस बैंक ने सीईओ शिखा शर्मा का कार्यकाल क्यों घटाया ?
एक्सिस बैंक ने सीईओ शिखा शर्मा का कार्यकाल क्यों घटाया ?
Share:

आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर जहा एक ओर जांच के घेरे में है वही, एक्सिस बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ शिखा शर्मा का नया कार्यकाल तीन साल से घटाकर सिर्फ सात महीने कर दिया है. शिखा ने खुद ही अपने कार्यकाल में कटौती का आग्रह किया था. इसके पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है .

निजी क्षेत्र के इस बैंक के निदेशक मंडल का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक की सीईओ और प्रबंध निदेशक पद पर शिखा शर्मा की चौथे कार्यकाल के लिए पुनर्नियुक्ति पर सवाल उठाया था. एक्सिस बैंक बढ़ती एनपीए की समस्या से जूझ रहा है.

बैंक का कहना है कि खुद शिखा शर्मा ने बोर्ड से आग्रह किया कि उनके नए कार्यकाल को घटाते हुए इस साल दिसंबर तक कर दिया जाए, यानी उन्हें तय समय से 29 महीने पहले ही पद से मुक्त कर दिया जाए. शिखा शर्मा का तीसरा कार्यकाल 31 मई 2018 को पूरा हो रहा है. वे 2009 से ही इस पद पर हैं. गौरतलब है कि घोटालों की आंधी एक्सिस बैंक तक भी पहुंची थी, जिसके बाद शिखा शर्मा के इस आग्रह के कई मतलब निकाले जा रहे है. फ़िलहाल बैंक उनके इस निर्णय पर कुछ भी  बयान नहीं दे रहा है.  

 

आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर को लुकआउट नोटिस

घोटालेबाज मोदी राजस्थान से गिरफ्तार

कांग्रेस करेगी अनशन, बीजेपी रखेगी उपवास

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -