इस वजह से अरुणाचल प्रदेश को अपना बताता है चीन
इस वजह से अरुणाचल प्रदेश को अपना बताता है चीन
Share:

भारत और चीन के बीच सीमा का विवाद सालों पुराना है. भारत के ऐसे कई इलाके हैं, जिनपर चीन अपना दावा करता आ रहा है. इन्ही में से एक है अरुणाचल प्रदेश, जो भारत का 24वां राज्य है और भौगोलिक दृष्टि से पूर्वोत्तर के राज्यों में यह सबसे बड़ा राज्य है. चीन कई सालों से इसके पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है. असल में वो इसे अपना इलाका मानता है. चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत बताता है. वैसे तो तिब्बत ने भी कई साल पहले खुद को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया था, लेकिन चीन इसको नहीं मानता और उसपर अपना अधिकार बताता रहा है. इस बारें में आज हम आपको बताने जा रहे है.  

बता दें की शुरुआत में चीन अरुणाचल प्रदेश के उत्तरी हिस्से तवांग को लेकर दावा करता था. दरअसल, तवांग यहां का एक खूबसूरत शहर है, जो हिमालय की तराई में समुद्र तल से 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यही पर विशाल बौद्ध मंदिर भी है, जो 17वीं शताब्दी का बना हुआ है. यह तिब्बत के बौद्धों के लिए एक पवित्र स्थल है. ये भी कहते हैं कि प्राचीन काल में भारतीय शासकों और तिब्बती शासकों ने तिब्बत और और अरुणाचल प्रदेश के बीच कोई निश्चित सीमा का निर्धारण नहीं किया था. यहां तक कि साल 1912 तक तिब्बत और भारत के बीच कोई स्पष्ट सीमा रेखा नहीं खींची गई थी, क्योंकि इन इलाकों पर न ही मुगलों का अधिकार था और न ही अंग्रेजों का. इस कारण सीमा को लेकर भारत और तिब्बत के लोग भी असमंजस की स्थिति में थे.

दरअसल, सीमा रेखा के निर्धारण को लेकर 1914 में शिमला में तिब्बत, चीन और ब्रिटिश भारत के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. उस समय ब्रिटिश शासकों ने तवांग और दक्षिणी हिस्से को भारत का हिस्सा माना, जिसे तिब्बत के प्रतिनिधियों ने भी स्वीकार किया हुआ है, लेकिन चीन इसे मानने को तैयार नहीं था. इसलिए वो बैठक से निकल गया. बाद में इस पूरे इलाके को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली और वो भारत और विश्व के नक्शे पर आ गया.

फिर से खोज निकाली ये दुर्लभ मधुमक्खी, पिछले चार सालों से थी गायब

ये शख्स है दुनिया का सबसे बड़ा 'जुआरी', जिसने पोकर खेलकर कमाए अरबों रुपये

लॉकडाउन : घर में ही दादा ने पोते के लिए ऐसे बना दिया रोलर कोस्टर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -