जानिए आखिर क्यों पूजा में होता है आसन का इस्तेमाल?
जानिए आखिर क्यों पूजा में होता है आसन का इस्तेमाल?
Share:

सनातन धर्म में पूजा पाठ को लेकर कई नियम बताए गए हैं। हर देवी- देवता की उपासना के लिए अलग मंत्र जाप, फल, फूल तथा प्रसाद अर्पित किया जाता है। इन सभी चीजों को अपना एक अलग अहमियत होता है। शास्त्रों में इन सभी चीजों की खास अहमियत बताई गई है। कई लोग भूमि पर बैठकर आराधना कर लेते हैं मगर धार्मिक दृष्टि से ऐसा करना उचित नहीं माना जाता है। हम सभी को पूजा पाठ आसान पर बैठ कर करना चाहिए। इसके कुछ विशेष नियम हैं जिसकी हर किसी को खबर नहीं होती है।

वही पूजा करते वक़्त कंबल या ऊनी आसन बिछाकर उपासना करना सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। इतना ही शास्त्रों में भिन्न-भिन्न रंगों के आसन की खास अहमियत होती है। लाल रंग के आसन पर हनुमान जी तथा माता दुर्गा की आराधना करने के लिए सबसे उत्तम कहा जाता है। वहीं मंत्र सिद्धी के लिए कुश का बना आसन सबसे श्रेष्ठ होता है। किन्तु श्राद्ध करते वक़्त कुश का उपयोग नहीं करना चाहिए।

आसन से संबंधित नियम:-
* कभी भी पूजा करते वक़्त किसी दूसरे शख्स के आसन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
* आसन के उपयोग के पश्चात् इधर-उधर न छोड़ें। इससे आसन का निरादर होता है।
* पूजा के आसन को हमेशा साफ हाथों से उठाकर ठीक तरीके से निर्धारित लगाकर रखना चाहिए।
* पूजा करने के पश्चात् सीधा आसन से न उठें। पहले आचमन से जल लेकर भूमि पर चढ़ाएं तथा धरती को प्रणाम करें।
* पूजा के आसन का इस्तेमाल किसी अन्य कार्य में न करें।
* पूजा के बड़ा अपने ईष्ट देव को प्राणाम करते हुए पूजा के आसन को उसकी सही स्थान पर रख दें।

जानिए पतित पावनी मां गंगा के 10 ऐतिहासिक तथ्य

खुशखबरी! महाराष्ट्र में 7 अक्टूबर से खुलेंगे सभी धर्मस्थल

हिन्दू नौकर को मुस्लिम बनाने के लिए जबरन 'खतना' करवाया, डॉ नासिर और बेटे जुबेर खान पर केस दर्ज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -