गिरी थोक महंगाई दर, खाना हुआ महंगा

थोक कीमत सूचकांक के आंकड़ों से यह बात सामने आई है कि अगस्त माह के दौरान थोक महंगाई दर में कमजोरी दर्ज की गई है. साथ ही आपको यह भी बता दे कि थोक महंगाई दर -4.95 प्रतिशत हो गई है जबकि जुलाई माह के दौरान इसे -4.05 प्रतिशत पर देखा गया था. इस मामले में यह भी बता दे कि विश्लेषकों ने यह अनुमान लगाया था कि इस महीने यह दर 4.43 प्रतिशत रहेगी लेकिन यह उम्मीद से ज्यादा कम है.

यह देखा गया है कि अगस्त माह के दौरान खाद्य महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. गौरतलब है कि प्याज की महंगाई दर आसमान पर पहुँच गई है और आंकड़ों में बात करें तो यह 65.29 प्रतिशत हो गई है जोकि पहले 0.49 प्रतिशत रही थी. इसके साथ ही दाल की कीमतों में भी मजबूती देखी गई है और इस दौरान दाल की महंगाई 36 प्रतिशत बढ़ी है. इसके साथ ही WPI फ्यूल महंगाई दर 16.5 प्रतिहस्त है और फ़ूड महंगाई दर -1.13 दर हो गई है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -