WHO : क्या कोरोना से बचने के लिए रासायनिक छिड़काव ला रहा नई मुसीबत ?
WHO : क्या कोरोना से बचने के लिए रासायनिक छिड़काव ला रहा नई मुसीबत ?
Share:

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई देश सफाई को अहमित दे रहे है. इस वजह से रसायनिक छिड़काव ​कर रहे है. लेकिन छिड़काव से स्वास्थ्य खतरे का अंदेशा पैदा हो गया है. इसको लेकर नई बहस शुरू हो गई है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी के बावजूद यह काम बड़े पैमाने पर हो रहा है. दुनिया के जिस भी देश में कोरोना का प्रकोप फैला है वहां एहतियात के तौर पर बड़े पैमाने पर छिड़काव हो रहा है. तुर्की का ग्रांड बाजार हो या मेक्सिको के पुल या भारत के पलायित मजदूर... विशेष सुरक्षा सूट पहने कर्मचारी इन पर रासायनिक छिड़काव करते नजर आ रहे हैं. इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुराबया में तो ड्रोन से छिड़काव किया जा रहा है. इससे निकला रसायन काफी देर तक हवा में मौजूद रहा.

जापान की नई खोज, यह चीज दिलाएगी कोरोना से निजात

इस कृत्य को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन से संबद्ध ग्लोबल आउटब्रेक एलर्ट एंड रेस्पांस नेटवर्क के प्रमुख और संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ डेल फिशर ने कहा कि कई देशों में छिड़काव की हास्यास्पद तस्वीरें देखने को मिली हैं. मुझे नहीं लगता कि इससे कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद मिलेगी. इससे लोगों की दूसरी समस्याएं बढ़ जाएंगी. उधर, सुराबाया शहर में ड्रोन से किए गए छिड़काव पर सफाई देते हुए मेयर के प्रवक्ता ने कहा कि इस इलाके में संक्रमण के मामले अधिक होने के कारण ऐसा करना पड़ा. प्रवक्ता फेब्रियादित्या प्रजातारा ने कहा कि बेंजलकोनियम के छिड़काव से लोगों को त्वचा संबंधी परेशानी हो सकती है लेकिन साबुन लगाने से न केवल इसमें आराम मिलेगा बल्कि वायरस का असर भी कम होगा.

LOCKDOWN: नेपाल की सीमा पर फसे भारतीय लोग

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोरोना वायरस श्वसन संबंधी संक्रमित रोग है. यह खांसने और छींकने से हवा में फैलने वाले तरल कणों (ड्रापलेट) के संपर्क में आने से एक दूसरे में आता है. इसके साथ ही किसी संक्रमित के संपर्क में आने के बाद हाथ के जरिये इसका वायरस नाक, मुंह व आंख से शरीर में प्रवेश कर सकता है. सुराबाया के निवासी अली सरबोनो ने ड्रोन से छिड़काव के फैसले का स्वागत किया है. उनके अनुसार इससे छत सहित सभी जगह रसायन पहुंच जाता है जबकि जमीन पर रहकर किए गए छिड़काव से चहारदीवारी तक ही दवा पहुंच पाती है.

बिना लॉकडाउन के इस देश ने किया कोरोना वायरस का विनाश

कोरोना के सामने नतमस्‍तक हुए दुनिया के कई दिग्गज

अब इस यंत्र से पता चलेगा कोरोना पीड़ितों का हाल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -