फेसबुक ऑफिस में की थी पेंटिंग, आज बना 1200 करोड़ स्वामी
फेसबुक ऑफिस में की थी पेंटिंग, आज बना 1200 करोड़ स्वामी
Share:

सोशल मिडिया की सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली साईट फेसबुक से शुरुआती चरण में जुड़े रहे मामूली लोगों को कंपनी ने करोड़पति बना दिया है. 2005 में एक पेंटर डेविड चो. ने फेसबुक इनकॉरपोरेशन के ऑफिस में कलाकृतियां पेंट की थीं. इसके बदले में उन्हें कंपनी की और से कुछ शेयर दिए गए थे. डेविड को मिले इन शेयरों की कीमत अब 20 करोड़ डॉलर यानी 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डेविड चो ने उस समय इस काम के लिए 60 हजार डॉलर की मांग की थी. लेकिन एक 'स्टार्टअप कंपनी' के तौर पर फेसबुक यह भुगतान करने में असमर्थ थी.

लिहाजा डेविड को अपने काम के लिए कंपनी के शेयर लेने के लिए फेसबुक के फाउंडर प्रेसिडेंट शीन पार्कर ने मनाया. डेविड ने बताया जब पार्कर एक पतला-दुबला पढ़ने-लिखने वाला बच्चा था. डेविड के अनुसार, पार्कर ने कहा कि वह कंपनी के लिए निवेश जुटाने की कोशिश कर रहा है. फेसबुक के शेयर की कीमत तब दो कौड़ी भी नहीं थी. फिर भी डेविड को पार्कर पर भरोसा था कि वह जरूर कुछ बड़ा करेगा. पार्कर की मेहनत रंग लाई और फेसबुक में पेपाल के को-फाउंडर पीटर थील और लिंक्डइन कॉरपोरेशन के को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने निवेश किया. डेविड ने कहा, "मुझे पार्कर पूरा भरोसा था. फेसबुक से मुझे कोई लेना देना नहीं था."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -