WHO का बयान, कहा- 'कोरोना से संक्रमण और मौत के नए मामलों में 85 फीसद'
WHO का बयान, कहा- 'कोरोना से संक्रमण और मौत के नए मामलों में 85 फीसद'
Share:

जिनेवा: यहां हर दिन बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप आज इस कदर बढ़ चूका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. वहीं हर दिन केवल कोरोना वायरस ही नहीं बल्कि ऐसी और भी बीमारियां है जिसके बारें में अभी भी कोई नहीं जनता है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अब तक पूरी दुनिया में 17200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. और  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतों के मामलों में काफी बढ़ोतरी होने की आशंका है. संगठन का कहना है कि संक्रमण और मौतों के नए मामलों में 85 फीसद यूरोप और अमेरिका से सामने आए हैं. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने ईरान पर से प्रतिबंध स्थगित करने का अनुरोध किया है. डब्लूएचओ की प्रवक्ता डॉ. माग्रेट हैरिस ने कहा, 'वास्तव में वायरस का प्रसार बहुत तेजी से बढ़ रहा है और हमें रातभर के जो आंकड़ें मिलेंगे उससे संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है.'

मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की प्रमुख मिशेल बेचलेट ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ईरान जैसे देशों पर लगे प्रतिबंधों का तत्काल पुनर्मूल्यांकन करने का अनुरोध किया है. जंहा इस बात को लेकर उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, 'ऐसे नाजुक समय में वैश्विक जनस्वास्थ्य और इन देशों में करोड़ों लोगों के अधिकारों व जीवन के समर्थन में क्षेत्रवार प्रतिबंधों में ढील दी जानी चाहिए या उन्हें निलंबित कर दिया जाना चाहिए. वैश्विक महामारी के संदर्भ में एक देश के चिकित्सकीय प्रयासों में बाधा सभी देशों में खतरे को बढ़ा देती है.'

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि WHO  की दक्षिण-पूर्व एशिया की प्रमुख डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने बीते द‍िनों कहा था कि कोविड-19 के अभी तक हवा में फैलने की रिपोर्ट सामने नहीं आइ है. कोविड-19 अधिकांशत: सांसों के साथ निकलने वाली छोटी बूंदों (जैसे कोई बीमार व्यक्ति जब छींकता है तो उससे निकलने वाली छोटी बूंदें) और नजदीकी संपर्क से फैलता है. डॉ. पूनम की मानें तो वायरस के फैलने के बारे में समझने के लिए और अनुसंधान एवं आंकड़ों के विश्लेषण की जरूरत है. वहीं डब्लूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कल कहा था कि हम जरूरी कदम उठाकर अभी भी इस महामारी के बढ़ने की रफ्तार काबू कर सकते हैं.

कोरोना की नहीं थमी मार और चीन हुआ नए वायरस का शिकार

इटली में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, एक दिन में 700 से अधिक मौतें

आखिर क्यों ट्रंप सरकार ने अफगानिस्तान को दे डाली धमकी ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -